scorecardresearch

40 Crore Twitter Handle Hacked : सलमान खान, सुंदर पिचाई समेत कई दिग्गजों के ट्विटर एकाउंट हैक करने का दावा, 40 करोड़ से ज्यादा यूजर हुए प्रभावित

Salman Khan, Sundar Pichai's Twitter Hacked : हैकर की लिस्ट में बालीवुड एक्टर सलमान खान, गूगल सीईओ सुंदर पिचाई, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे, स्टीव वोज्नियाक, चार्ली पुट जैसे तमाम दिग्गजों के नाम शामिल है.

Salman Khan, Sundar Pichai's Twitter Hacked : हैकर की लिस्ट में बालीवुड एक्टर सलमान खान, गूगल सीईओ सुंदर पिचाई, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे, स्टीव वोज्नियाक, चार्ली पुट जैसे तमाम दिग्गजों के नाम शामिल है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
twitter

Twitter sued by landlord for not paying office rent on time

Twitter Handle Hacked : ट्विटर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक हैकर ने 40 करोड़ से अधिक ट्विटर यूजर के पर्सनल डेटा को हैक करने का दावा किया है. हैकर ने भारत समेत दुनिया के कई जाने-माने शख्सियतों के डेटा का नमूना प्रूफ के तौर पर साझा कर डेटा हैक करने का दावा किया है. हैकर की लिस्ट में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan), गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai), अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के बेटे जूनियर डोनाल्ड ट्रंप, मशहूर कंप्यूटर इंजीनियर स्टीव वोज्नियाक (Steve Wozniak), अमेरिकी सिंगर चार्ली पुट (Charlie Puth) और तमाम दिग्गजों के नाम शामिल हैं.

ट्विटर के पास हैक डेटा खरीदने का है मौका

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क प्लेटफार्म के अधिग्रहण के बाद से ही कई चीजों का सामना कर रहे हैं. अब उनके सामने एक और मुसीबत आ गई है. Ryushi नाम के हैकर के दावे के बाद लगभग 40 करोड़ से अधिक ट्विटर यूजर की प्राइवेसी खतरे में होने की उम्मीद है. Ryushi नाम के हैकर ने हैक डेटा के लिए ट्विटर के नए एलन मस्क के सामने डील का विकल्प दिया है. दरअसल हैकर के डील को स्वीकार कर लेने के बाद एलन मस्क GDPR डेटा ब्रीच फाइन देने से बच जाएंगे. जानकारी के मुताबिक ट्विटर को इस बार 276 मिलियन से अधिक अमेरिकी डॉलर जुर्माने के तौर पर देना पड़ सकता है. हैकर ने दावा किया है कि उसके पास 40 करोड़ से अधिक ट्विटर यूजर के निजी डेटा जैसे उनका नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर मौजूद है.

इससे पहले भी हुआ था हैक

Advertisment

बता दें कि इससे पहले ट्विटर 5.4 मिलियन यूजर का डेटा हैक कर लिए जाने पर जुर्माना भर चुका है. एक मैसेज के जरिए इस बार हैकर ने पिछली बार की घटना को याद दिलाया और लिखा है कि ट्विटर या एलन मस्क अगर आप इसे मैसेज को पढ़ रहे हैं तो याद कीजिए आप पहले भी 5.4 मिलियन यूजर के डेटा लीक मामले में जुर्माना दे चुके हैं. इस बार आपको 400 मिलियन यूजर्स के लिए GDPR जुर्माना देना होगा. उसने आगे लिखा कि 276 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान करके आप भी फेसबुक की तरह GDPR ब्रीच फाइन देने से बच सकते हैं. ये आपके लिए हैक डेटा को बचाने का सबसे अच्छा विकल्प है.

Elon Musk Twitter Salman Khan Sundar Pichai