/financial-express-hindi/media/post_banners/nfnDS0LsPDvSbe4BfH1f.jpg)
Twitter Latest Update: एलन मस्क ने एक नया स्टोरी फीचर लॉन्च किया है, जिसे लोग Instagram की कॉपी बता रहे हैं. ((Photo Credits: Bloomberg)
Twitter Latest Update: जब से एलोन मस्क ने ट्विटर का कमान संभाला है, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में अक्सर नए बदलाव होते रहते हैं. अब खबर आ रही है कि यूजर्स अपने पसंदीदा ट्वीट को हाइलाइट भी कर सकते हैं. ट्विटर का नया अपडेट है जो Instagram के हाइलाइट फीचर के जैसा ही काम करता है. अपडेट के बाद ट्विटर यूजर्स एक पर्सनल टैब बनाकर अपने पसंदीदा ट्वीट को हाइलाइट कर सकते हैं जिससे लोगों का अटेंशन और बढ़ेगा. माना जा रहा है ट्विटर ने इस फीचर को Instagram से कॉपी किया है. इससे पहले एलन मस्क Instagram जैसे एक एप बनाने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं.
नए सीईओ का क्या है कहना?
ट्विटर के नए नए सीईओ लिंडा याकारिनो ने "ट्विटर 2.0" लाने की इच्छा व्यक्त की थी.” सीईओ ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट को "ग्लोबल टाउन स्क्वायर" में बदलने के लिए अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए अपने कर्मचारियों को ईमेल किया. नए सीईओ ने जोर देकर कहा कि हम ट्विटर को रियल टाइम इम्फोर्मेशन का सबसे सटीक जगह बनाना चाहते हैं. उन्होंने कर्मचारियों को लिखे अपने ईमेल में कहा कि हम इतिहास रचने की कगार पर है और यह कोई खोखला वादा नहीं है. यह हमारी वास्तविकता है. ट्विटर ब्लू यूजर्स के लिए अभी तक जितने भी फीचर लॉन्च किया है हम उसे बढ़ाना चाहते हैं. हालांकि ट्विटर ने हालिया अपडेट में जो फीचर पेश किया हो वो Instagram के स्टोरी हाईलाईट फीचर से काफी मिलता-जुलता है. इसलिए सवाल उठ रहा है कि क्या मस्क इसे Instagram से कॉपी कर रहे हैं? मस्क ने डॉगकॉइन और मायडॉग इंक के ग्राफिक डिजाइनर डॉगडिजाइनर के एक ट्वीट को रीट्वीट कर इस बात की पुष्टि की. ट्वीट के अनुसार, हाइलाइट्स टैब ट्विटर पर लाइव है, और कोई भी अपने प्रोफाइल पर अपने पसंदीदा ट्वीट दिखा सकता है.
“Highlights Tab” is now live on Twitter. You can now showcase your favorite tweets on your profile. pic.twitter.com/nPz7DfNeIZ
— DogeDesigner (@cb_doge) June 18, 2023
Instagram का क्लोन बनाएंगे एलन मस्क?
दूसरी तरफ हाल ही में पेरिस में हुए वीवाटेक सम्मेलन में एलोन मस्क ने काफी भीड़ को संबोधित किया. वहां मस्क ने बताया कि कैसे उन्होंने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया है. मस्क ने कहा कि ट्विटर यूजर्स इस बात से सहमत होंगे कि अब उनके अनुभव में सुधार आया है. उन्होंने यह भी कहा कि जिनलोगों लोगों ने भी ट्विटर को विज्ञापन देने इसे इनकार किया था वो अधिग्रहण के बाद या तो वापस आ गए हैं या जल्द वापस आ जाएंगे. रिपोर्टों के अनुसार, मेटा इंस्टाग्राम के ट्विटर क्लोन को लॉन्च करने और इसे माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के प्रतियोगी के रूप में स्थापित करने की योजना बना रहा था. मेटा की पहली ऑल-हैंड मीटिंग के दौरान इस ट्विटर क्लोन का प्रीव्यू दिखाया गया. यह कथित तौर पर इंस्टाग्राम पर आधारित है.