scorecardresearch

Twitter New Feature: ट्विटर हैंडल अब होगा और भी पर्सनल, खास सर्किल फीचर की टेस्टिंग शुरू

Twitter New Feature: ट्विटर पर इंस्टाग्राम के 'क्लोज फ्रेंड्स ओनली' जैसे फीचर की टेस्टिंग हो रही है.

Twitter New Feature: ट्विटर पर इंस्टाग्राम के 'क्लोज फ्रेंड्स ओनली' जैसे फीचर की टेस्टिंग हो रही है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Twitter new feature circle gives more control over who can see and react to your Tweets read here in details

ट्विटर के नए फीचर की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है. इसके तहत आप अपने ट्विटर सर्किल में अधिकतम 150 लोगों को जोड़ सकते हैं.

Twitter New Feature: एलन मस्क (Elon Musk) की माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने एक नए फीचर Twitter Circle की टेस्टिंग शुरू की है. इस फीचर के जरिए यूजर्स के लिए अपना ट्विटर हैंडल अधिक पर्सनल हो सकेगा. इसके तहत कुछ ट्वीट सबके लिए होगा तो कुछ खास ट्वीट सिर्फ ऐसे लोगों के लिए ही होगा, जिनके लिए आपने ट्वीट किया है यानी कि एक सर्किल में ही. यह एक तरह से इंस्टाग्राम के क्लोज फ्रेंड्स ओनली जैसा फीचर है जिसमें कुछ फ्रेंड्स को क्लोज फ्रेंड्स के ग्रुप में रखकर खास उनके लिए पोस्ट किए जा सकते हैं जो दूसरों को न दिखाई दे.

मस्क ने खरीदा Twitter तो 12 फीसदी फिसल गए Tesla के शेयर, जानिए निवेशक क्यों कर रहे बिकवाली

कैसे काम करता है Twitter Circle में

Advertisment

ट्विटर के नए फीचर की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है. इसके तहत आप अपने ट्विटर सर्किल में अधिकतम 150 लोगों को जोड़ सकते हैं. इस सर्किल में आप किसी को ऐड कर रहे हैं या रिमूव, इससे जुड़ा नोटिफिकेशन आपके फ्रेंड्स के पास नहीं जाएगा और आप किसी भी समय अपने ट्विटर सर्किल में बदलाव कर सकेंगे. एक सर्किल की प्राइवेसी में किए गए ट्वीट सिर्फ सर्किल के लोगों को ही दिखेगा और वे ही इस पर रिप्लाई कर सकेंगे यानी किसी खास ट्वीट पर अधिकतम 150 लोगों को ही शामिल होने का प्रावधान कर सकते हैं.

पिछले महीने एक और फीचर की टेस्टिंग

ट्विटर ने अप्रैल महीने में एक फीचर की टेस्टिंग शुरू की थी. इसके तहत जैसे कि किसी कंवर्जेशन में आपको बार-बार मेंशन किया जा रहा है और आपका ध्यान इससे भटक रहा है तो आपको इससे छुटकारा पाने का विकल्प मिल गया है. पहले आप उस कंवर्जेशन को म्यूट करते थे लेकिन अब उस कंवर्जेशन को लीव करने का भी विकल्प मिलने वाला है. हालांकि अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है और सिर्फ वेब वर्जन पर ही कुछ लोगों के लिए उपलब्ध है.

,
Elon Musk Twitter