scorecardresearch

Twitter का नया फीचर, अब खुद चुनें कौन कर सकेगा आपके ट्वीट का रिप्लाई और कौन नहीं

यह नया फीचर भारत समेत पूरी दुनिया के लिए उपलब्ध हो गया है.

यह नया फीचर भारत समेत पूरी दुनिया के लिए उपलब्ध हो गया है.

author-image
FE Online
New Update
Twitter new feature, now twitter users can choose who can reply to their tweets and who can not

Image: Reuters

Twitter new feature, now twitter users can choose who can reply to their tweets and who can not ट्विटर ने अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर की पेशकश की है. Image: Reuters

Twitter New Feature: ट्विटर ने अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर की पेशकश की है. इसकी मदद से अब ट्विटर यूजर यह तय कर सकेंगे कि उनके ट्वीट पर कौन रिप्लाई कर सकेगा और कौन नहीं. यह नया फीचर भारत समेत पूरी दुनिया के लिए उपलब्ध हो गया है. इस फीचर में ध्यान रखने वाली बात यह है कि ​​ट्विटर यूजर तय लोगों को अपने ट्वीट पर रिप्लाई करने से तो रोक सकते हैं लेकिन उसे देखने, रिट्वीट करने, कमेंट के साथ रिट्वीट करने, लाइक व शेयर करने से नहीं.

ऐसे चुनें कौन कर सकेगा रिप्लाई

Advertisment
  • फोन या डेस्कटॉप पर ट्विटर ओपन करें.
  • कंपोज ट्वीट में ग्लोब आइकन पर टैप करें. यहां रिप्लाई कर सकने वाले लोगों को लेकर तीन विकल्प मिलेंगे- 'एवरीवन' (सभी), 'जिन्हें आप फॉलो करते हैं' या 'केवल वही जिन्हें आप मेंशन करना चाहते हैं'.
  • अपना विकल्प चुनने के बाद ट्वीट पोस्ट किया जा सकता है. ट्वीट पोस्ट होने के बाद रिप्लाई सेटिंग्स को नहीं बदला जा सकता.

कैसे चुनें: आप किसे रिप्लाई कर सकते हैं

कंपोज स्क्रीन से, आप बातचीत में उन लोगों को देख सकते हैं, जिन्हें आप जवाब देंगे. Replying to… विकल्प पर क्लिक कर एडिटिंग स्क्रीन को लाया जा सकता है, जिसमें उन लोगों की लिस्ट होगी जो बातचीत का हिस्सा हैं. बातचीत में शामिल 50 लोगों तक के नाम दिखाई देंगे. किसी कॉनवर्जेशन में लोगों को जोड़ने के लिए आप उनके यूजरनेम अपने ट्वीट में टाइप कर सकते हैं. वहीं लोगों को बातचीत की लिस्ट में से निकालने के लिए, एडिटिंग स्क्रीन के अंदर checkmark आइकन पर क्लिक या टैप कर लोगों को डिसिलेक्ट किया जा सकता है.

जो एकाउंट आपने ब्लॉक कर रखे हैं, वे आपको रेसिपिएंट की लिस्ट में ब्लॉक्ड इंडिकेटर के साथ दिखेंगे. एडिटिंग स्क्रीन से, आप checkmark आइकन पर क्लिक या टैप करके, ब्‍लॉक किए गए अकाउंट्स को कॉनवरजेशन से निकालने के लिए सिलेक्ट कर सकते हैं.

Twitter