scorecardresearch

Twitter का नया फीचर, पुराने ट्वीट पर रिप्लाई करने वाले यूजर्स पर लगा सकेंगे रोक

Twitter New Feature: Twitter ने अब एक नया फीचर शुरू किया है, जिसकी मदद से आप अपने पुराने ट्वीट्स पर कौन रिप्लाई कर सकता है, इसे तय सकेंगे.

Twitter New Feature: Twitter ने अब एक नया फीचर शुरू किया है, जिसकी मदद से आप अपने पुराने ट्वीट्स पर कौन रिप्लाई कर सकता है, इसे तय सकेंगे.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Twitter new feature will limit users replying to your tweets

Twitter ने अब एक नया फीचर शुरू किया है, जिसकी मदद से आप अपने पुराने ट्वीट्स पर कौन रिप्लाई कर सकता है, इसे तय सकेंगे.

Twitter New Feature: ट्विटर यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए बहुत से फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है. माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ने अब एक नया फीचर शुरू किया है, जिसकी मदद से आप अपने पुराने ट्वीट्स पर कौन रिप्लाई कर सकता है, इसे तय सकेंगे. कंपनी इस फीचर को पेश करके यूजर्स को अपने ट्वीट के रिप्लाई पर ज्यादा कंट्रोल दे रही है. रिप्लाई को सीमित करने का फीचर पहले 2020 में पेश किया गया था. ट्विटर ने इस फीचर का विस्तार किया है और अब आप पोस्ट करने के बाद यह बदल सकते हैं कि कौन आपके ट्वीट का रिप्लाई कर सकेगा.

इससे पहले कौन आपके ट्वीट्स का रिप्लाई कर सकता है, इसे केवल उस समय किया जा सकता था, जब उन्हें किया गया. आप उसके बाद जाकर इसे बदल नहीं सकते थे. नए फीचर को पहली बार प्रोलिफिक रिसर्चर Jane Manchun Wong ने जून में पाया था और ट्विटर अब इसे उन सभी यूजर्स के लिए जारी कर रहा है, जो स्टेबल वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Advertisment

कैसे करें इस्तेमाल?

ट्वीट को पोस्ट करने के बाद, आपको सीधे तीन डॉट वाले बटन को टैप करना होगा और मैन्यू पॉप-अप में आ जाएगा. यहां आपको एक नया ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आप यह बदल सकते हैं कि कौन आपको रिप्लाई कर सकता है.

कंपनी ने कहा कि ट्विटर पर बातचीत शोर से भरी और फॉलो करने के लिए मुश्किल हो सकती है. ज्यादा बेहतर बातचीत के अनुभव के लिए, आप सभी लोगों के लिए, जो लोगों को आप फॉलो करते हैं या केवल जिन लोगों को आपने जिक्र किया है, उनके लिए ट्वीट पोस्ट करने के बाद भी रिप्लाई ओपन कर सकते हैं.

Google Meet पर 60 मिनट तक ही होगी ग्रुप वीडियो कॉल, जानें किनके लिए है लिमिट

यह सुनिश्चित करें कि आप ट्विटर के लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, अगर आपको ऐप में नया फीचर नहीं दिख रहा है. नया अपडेट आने वाले दिनों में आपके डिवाइसेज में आएगा. यह बात ध्यान देने वाली है कि जो यूजर्स आपके ट्वीट का रिप्लाई करने के लिए प्रतिबंधित हैं, वे तब भी आपके ट्वीट्स को देख, रिट्वीट, कमेंट के साथ रिट्वीट, लाइक और शेयर कर सकेंगे.

Twitter