/financial-express-hindi/media/post_banners/o9cjv8KjtH8GI0FPCMAY.jpg)
But, the role of social media, in allowing him the platform to spread the misinformation, had come under criticism, too. Twitter CEO Jack Dorsey, as per Bloomberg, has admitted to “some responsibility”.
ट्विटर (Twitter) अकाउंट्स जल्द सिक्योरिटी कीज का इस्तेमाल करके टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के साथ और सुरक्षित होने वाले हैं. यूजर्स अपने अकाउंट्स में केवल सिक्योरिटी कीज और लॉग इन के जरिए साइन इन कर सकेंगे. वर्तमान में, लॉग इन को थर्ड पार्टी टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन बैकअप के तौर पर सपोर्ट करते हैं. हालांकि, ट्विटर ने यह नहीं बताया है कि यह फीचर यूजर्स के लिए कब उपलब्ध होगा.
हैकिंग से भी बचेंगे
ट्विटर ने ज्यादा सुरक्षित लॉगइन के लिए यह एलान अपने पोर्टल पर किया. इसमें सिक्योरिटी कीज का इस्तेमाल करने का भी जिक्र है. ये फिजिकल कीज हैं, जो यूएसबी या ब्लूटूथ का इस्तेमाल करके पीसी से कनेक्ट होती हैं, जिससे यूजर्स को हर समय पासवर्ड टाइप नहीं करने पड़ें, जिसका सॉफ्टवेयर से अकाउंट हैक करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इन सिक्योरिटी कीज के साथ, यूजर्स को अपना पासवर्ड खो जाने पर, ट्विटर के साथ निजी जानकारी साझा करने की जरूरत नहीं है.
यूजर लॉग इन करने की मुश्किल पड़ने पर फिजिकल की का इस्तेमाल कर सकते हैं. अकाउंट सिक्योरिटी क्रिप्टोग्राफिकली अकाउंट को प्रमाणित करेंगे और लॉगइन की सुविधा देंगे. ट्विटर ने कहा कि वह एक अकाउंट के लिए मल्टीपल सिक्योरिटी कीज के इस्तेमाल की भी इजाजत देगा. इससे पहले दिसंबर में ट्विटर ने केवल मोबाइल यूजर्स के लिए उसके टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन अकाउंट्स को सिक्योरिटी की का सपोर्ट दिया था.
अपने फोन के चोरी होने या खो जाने पर कैसे खोजें; डिलीट कर सकते हैं डेटा, जानें डिटेल
पहले आया था DM में वॉयस मैसेज का फीचर
इससे पहले ट्विटर इंडिया ने फरवरी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डायरेक्ट मैसेजेस (DMs) में नया वॉयस मैसेज का फीचर शुरू किया था. यूजर्स अब वॉयस डीएम भेज सकते हैं, जो अधिकतम 140 सेकेंड लंबे होने चाहिए. इस फीचर को एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध किया गया है. वर्तमान में, नए फीचर को कुछ चुनिंदा देशों में शुरू किया गया है, जिनमें भारत, ब्राजील और जापान शामिल हैं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us