/financial-express-hindi/media/post_banners/IJ3y90TFYOX7fUv4TEEP.jpg)
Twitter new security policy: जानकारों ने Elon Musk द्वारा उठाए गए इस कदम की रेगुलेटरी जांच की मांग की
Twitter new security policy: 20 मार्च से ट्विटर (Twitter) यूजर्स को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है. कंपनी ने कहा कि वह 22 मार्च से एसएमएस-बेस्ड-टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) को डिसेबल कर देगी. 2FA के जरिए अकाउंट को सिक्योर रखने में काफी मदद मिलती है. इसके जरिए ट्विटर लॉग-इन करने पर मोबाइल या ईमेल पर मैसेज आता है. गौरतलब है कि जिनके पास ट्विटर ब्लू नहीं है, उनके लिए यह अपना अकाउंट सुरक्षित करने का लोकप्रिय तरीका है.
जानकारों ने की इस कदम की आलोचना
एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा उठाए गए इस कदम की विशेषज्ञों ने आलोचना की है. जानकारों का मानना है कि यह ब्लैकमेल करने के समान है और इससे यूजर्स को नुकसान होगा. 2FA के जरिए ऑनलाइन खातों को सुरक्षित रखने में काफी मदद मिलती है. इसमें सिर्फ एक पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करने के बजाय, यह यूजर्स को एक कोड सेट करने की अनुमति देता है, जिसे सिर्फ यूजर्स ही देख या पढ़ सकता है.
रेगुलेटरी जांच की मांग
एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा उठाए गए इस कदम की विशेषज्ञों ने आलोचना की है. जानकारों का मानना ​​है कि यह ब्लैकमेल करने के समान है और इससे यूजर्स को नुकसान होगा. 2FA के जरिए ऑनलाइन एकाउंट्स को सुरक्षित रखने में काफी मदद मिलती है. केवल एक पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करने के बजाय, यह यूजर्स को एक कोड सेट करने की अनुमति देता है जिसे केवल यूजर्स ही देख या पढ़ सकते हैं.
लागत कम करने की कोशिश
एलन मस्क (Elon Musk) ने पिछले साल अक्टूबर में ट्विटर के करीब आधे कर्मचारियों को निकाल दिया था. मस्क के इस हालिया कदम से संकेत मिलता है कि यह कदम लागत में कटौती का एक और प्रयास हो सकता है. नई नीति पर एक यूजर्स के ट्वीट का जवाब देते हुए, उन्होंने कहा, "टेल्कोस ने 2FA (दो-कारक प्रमाणीकरण) एसएमएस पंप करने के लिए बॉट खातों का इस्तेमाल किया. इससे कंपनी को एक साल में $60 मिलियन (लगभग 490 करोड़ रुपये) का नुकसान हो रहा था."