/financial-express-hindi/media/post_banners/Ie1btKmkflZTEf6ObRJ5.jpg)
Twitter Policy changed on Violent Speech: ट्विटर पर कंपनी बताती है कि नई पॉलिसी हिंसक भाषण के प्रति "zero-tolerance approach" के रुख को अपनाएगी.
Twitter Policy changed on Violent Speech: ट्विटर (Twitter) ने अपनी पॉलिसी में एक बड़ा बदलाव किया है. ट्विटर की ओर से किया गया यह बदलाव हिंसा को बढ़ावा देने वाले कंटेंट पर रोक लगाने से जुड़ा है. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने आधिकारिक तौर पर अपनी नई वायलेंट स्पीच पॉलिसी (new violent speech policy) लॉन्च की है, जिसमें हिंसा की धमकियों, दूसरों का नुकसान करने के इरादे, हिंसा को महिमामंडित करने और हिंसा भड़काने पर रोक लगाने की बात कही गई है.
नई पॉलिसी में क्या है?
ट्विटर पर कंपनी बताती है कि नई पॉलिसी हिंसक भाषण के प्रति जीरो टॉलरेंस (zero tolerance) का रुख अपनाएगी. नई पॉलिसी मूल रूप से यूजर्स को प्लेटफोर्म पर हिंसक सामग्री को ट्वीट करने से प्रतिबंधित करती हैं. पुरानी पॉलिसी में ऐसे बयान जो किसी को शारीरिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते है या इच्छा व्यक्त करते हैं या अस्पष्ट या अप्रत्यक्ष धमकी देते हैं, उनकी समीक्षा करने के बाद एक्शन लिया जाता था लेकिन अब कार्रवाई तुरंत की जाएगी.
ट्विटर का क्या है कहना?
ट्विटर ने कहा है कि वह इस पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले खातों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, जिसमें खातों को निलंबित या स्थायी रूप से प्रतिबंधित करना शामिल है. कंपनी का कहना है कि "कम गंभीर उल्लंघनों" के लिए यह यूजर्स द्वारा अपने खाते को फिर से एक्सेस करने से पहले सामग्री को हटा सकता है. हालांकि ट्विटर ने यह नहीं बताया कि गंभीर या कम गंभीर हिंसक मामले किस आधार पर तय किया जाएगा.