scorecardresearch

Twitter में रोज नए फैसलों का दौर, पहले Facebook, Instagram पोस्ट शेयर करने पर लगाई रोक, अब करा रहे वोटिंग

Twitter की नई पॉलिसी के तहत Facebook, Instagram पोस्ट शेयर करने वाले यूजर्स को फ्री प्रमोशन से रोका गया. कुछ ही देर इस पॉलिसी को हटा भी लिया गया.

Twitter की नई पॉलिसी के तहत Facebook, Instagram पोस्ट शेयर करने वाले यूजर्स को फ्री प्रमोशन से रोका गया. कुछ ही देर इस पॉलिसी को हटा भी लिया गया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
twitter

Twitter will allow users to swipe and switch between different views that will contain followed and recommended trends, tweets and topics.(Photo Credits- Reuters)

Twitter New Policy : पापुलर माइक्रोब्लागिंग प्लेटफार्म ट्विटर में हर रोज नए फैसलों का दौर जारी है. हाल ही में ट्विटर पर नई पॉलिसी लागू की गई. उसके बाद फेसबुक, इंस्टाग्राम और मास्टाडॉन (Mastadon) जैसे दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रमोशन से रोका गया. और कुछ ही देर बाद एलन मस्क की कंपनी ने अपनी नई पॉलिसी को वापस भी ले ली. अब नई पॉलिसी को लेकर ट्विटर वोटिंग करा रही है.

ट्विटर ने अपने नए फरमान के जरिए उन यूजर्स के खिलाफ शख्त कार्रवाई को जो फेसबुक, इंस्टाग्राम और मास्टाडॉन (Mastadon) जैसे दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देने के लिए कंपनी के इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे थे. ट्वीट के जरिए ट्विटर ने प्लेटफार्म पर जानकारी दी थी कि वे यूजर्स जो अपने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का ट्विटर प्लेटफार्म से फ्री प्रमोशन चाहते हैं उन पर कड़ी कार्रवाई शुरू हो चुकी है. हालांकि कंपनी ने अपने उस ट्वीट को कुछ ही देर में हटा भी दिया. इससे पहले ट्विटर ब्लू टिक, गोल्ड टिक और ग्रे टिक को लेकर बदलाव की थी.

Advertisment

KFin Tech का IPO सब्‍सक्राइब करें या Avoid, क्‍या है एक्‍सपर्ट की सलाह, चेक करें हर पॉजिटिव और निगेटिव

Twitter ने ये एक्शन लेने की बात कही

सोशल मीडिया पर ट्विटर ने कहा कि कंपनी की नई पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले यूजर्स पर कार्रवाई की होगी. दूसरे प्लेटफार्म का फ्री में प्रमोशन करने वाले यूजर्स के ट्वीट को हटा दिया जाएगा या फिर उनके ट्विटर अकाउंट को कुछ समय के लिए बैन कर दिया जाएगा. ट्विटर की नई पॉलिसी का मुख्य मकसद यूजर्स को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का फ्री में प्रमोशन से रोकना था.

HCL के बाद Accenture की वार्निंग, रेवेन्‍यू पर रहेगा दबाव, IT शेयरों में निवेश करने वालों के लिए क्‍या हैं संकेत

रोज नए फैसले लिये जाने के पीछे हो सकती है ये वजह

दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के हैंडल को किसी भी रूप में ट्विटर प्लेटफार्म पर पब्लिश करना कंपनी की नई पॉलिसी के तहत उल्लंघन माना जाना था. उम्मीद जताई जा रही है कि अब ट्विटर अपने ज्यादातर फाचर्स का इस्तेमाल करने के लिए चार्ज लेना चाहती है.

नई पॉलिसी के तहत की गई ये कार्रवाई

नई पॉलिसी के लागू होते ही ट्विटर ने पत्रकारों और कंटेंट क्रिएटर्स के अकाउंट्स पर बैन लगाना शुरू कर दिया. कंपनी द्वारा किए गए इस तरह बदलाव के बाद कई यूजर्स ट्विटर का विकल्प तलाश रहे हैं. हालांकि अपने अधिकारिक एलान के कुछ ही घंटो बाद ट्विटर ने अपनी इस नई पॉलिसी को वापस ले लिया है. और अब नई पॉलिसी को लेकर एलन मस्क की कंपनी ट्विटर लोगों का ओपिनियन जानना चाहती है. इसके लिए कंपनी अपने प्लेटफार्म के जरिए वोटिंग करा रही है. अब तक मिले फीडबैक के मुताबिक कंपनी की इस नई पॉलिसी का 80 फीसदी से अधिक यूजर्स ने विरोध किया है. उम्मीद है कि ट्विटर की नई पॉलिसी लागू नहीं की जाएगी.

Elon Musk Twitter Twitter Updates