scorecardresearch

Twitter ने जोड़ा नया फीचर, अब 60 मिनट के वीडियो भी अपलोड कर सकेंगे कुछ यूजर

Twiiter Blue Tick यूजर्स अब अपने अकाउंट के जरिए 1080 पिक्सल और 2GB साइज वाली 60 मिनट की वीडियो फाइल अपलोड कर सकते हैं.

Twiiter Blue Tick यूजर्स अब अपने अकाउंट के जरिए 1080 पिक्सल और 2GB साइज वाली 60 मिनट की वीडियो फाइल अपलोड कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Twitter

Twitter hacked! Private data of over 400 mn users reportedly stolen; Salman Khan, Sundar Pichai on the list

Twitter Blue Tick User uploads upto 60 minute Long 1080p Videos: ट्विटर के ब्लू टिक यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. कंपनी के नए मालिक एलन मालिक ने माइक्रोब्लागिंग प्लेटफार्म ट्विटर में एक और नया फीचर शामिल किए जाने का एलान कर दिया है. इस फीचर से ब्लू टिक यूजर्स अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए 1080 पिक्सल और 2GB साइज वाली 60 मिनट के वीडियो फाइल को अपलोड कर सकते हैं. इससे पहले ब्लू टिक यूजर को 1080 पिक्सल और 512MB साइज वाले वीडियो फाइल को प्लेटफार्म पर अपलोड करने की सुविधा ट्विटर की तरफ से दी जा रही थी. बढ़ाई गई वीडियो फाइल की साइज लिमिट वाली सर्विस iOS और Android दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है. ट्विटर पर बड़ी साइज वाली वीडियो का फार्मेट MP4 और MOv होनी चाहिए. इन्हीं दो फार्मेट में तैयार की गई वीडियो फाइल प्लेटफार्म पर अपलोड की जा सकेगी.

बेहतर वीडियो क्वालिटी के लिए Twiiter करती है ये काम

वीडियो फाइल की क्वालिटी और साइज के सपोर्ट की जानकारी देते हुए ट्विटर ने कहा कि हम अपने प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए गए सभी वीडियो के लिए संभावित अधिकतम क्वालिटी बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं. ट्विटर खुद या अपने पार्टनर द्वारा यूजर के ओरिजनल वीडियो कंटेंट का डिस्ट्रीब्यूशन, सिंडिकेशन, पब्लिकेशन या प्रसारण के लिए मॉडिफाई या एडैप्ट कर सकते हैं. कंपनी ने बताया कि व्यूवर्स के डेटा स्पीड और स्टेबिलिटी के आधार पर ओरिजनल वीडियो के रिज़ॉल्यूशन और बाकी क्वालिटी को मॉडिफाई किया जाएगा. वीडियो की तमामतर मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव स्ट्रीमिंग की जा सके इस लिहाज से भी ओरिजनल में ट्विटर व उसके पार्टनर्स बदलाव कर सकते हैं.

Advertisment

Jio Special Plan: नए साल में रिलायंस जियो का स्‍पेशल प्‍लान, 2023 रुपये के रिचार्ज में मिलेगा बहुत कुछ

Twitter ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर प्रति माह लगता है चार्ज

इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि ट्विटर ब्लू टिक यूजर्स दूसरे अकाउंट से आए रिप्लाई को प्रेफरेंस के तौर पर देख सकेंगे. इसका मतलब ये है कि ब्लू टिक यूजर्स दूसरे अकाउंट के रिप्लाई से पहले सब्सक्रिप्शन लिए यूजर्स की तरफ से आए रिप्लाई को देखेंगे. दिसंबर महीने के शुरुआत में प्लेटफार्म के नए मालिक एलन मस्क ने ट्विटर पर ब्लू टिक को रिलॉन्च किया था. आईफोन यूजर्स को अपने ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक के लिए कंपनी 11 डॉलर चार्ज कर रही है और अन्य यूजर्स के लिए यह 8 डॉलर प्रति माह है. इस हफ्ते की शुरुआत में, ट्विटर ने कंपनियों के अकाउंट को गोल्डेन कलर का टिक देने के लिए ब्लू फॉर बिजनेस स्कीम पेश किया गया था. उम्मीद है कि ब्लू टिक के साथ बड़ी साइज वाली वीडियो फाइल अपलोड करने की फीचर्स कंपनी की अगली पेड सुविधा होगी.

(Article : Ishita Banerjee)

Elon Musk Twitter Twitter Updates Twitter Blue Tick