/financial-express-hindi/media/post_banners/ZdHvaJPHF9uWyxRNMnKi.jpg)
Twitter Updates: एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है.
Twitter lifts its login restriction: पिछले कुछ दिनों से ट्विटर को लेकर उथल-पुथल जारी है. ट्विटर के सीईओ एलन मस्क द्वारा लागतार इसमें बदलाव किए जा रहे हैं जिससे यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में ट्विटर ने अन-रजिस्टर्ड यूजर्स को ब्राऊजर के जरिये ट्वीट देखने से प्रतिबंधित कर दिया था. इसके लिए यूजर्स को प्लेटफ़ॉर्म पर साइन अप या लॉग इन करना जरूरी हो गया था. हालांकि अब आपको ब्राउज़र में ट्विटर लिंक देखने के लिए ट्विटर अकाउंट की आवश्यकता नहीं है. ट्विटर ने गुपचुप तरीके से इस रेस्ट्रिक्शन को हटा लिया है. एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है.
क्यों लगाए गए थे ये रेस्ट्रिक्शन
जब ट्विटर ने कई तरह के रेस्ट्रिक्शन लागू करना शुरू किया तो उसे "अस्थायी" बताया गया था. प्लेटफ़ॉर्म ने दावा किया है, ये उपाय डेटा स्क्रैपिंग समस्या के कारण सामने आए हैं. ट्विटर के प्रमुख एलोन मस्क ने ट्वीट किया कि वे इन टेम्पररी इमेरजेंसी उपायों को लागू कर रहे हैं क्योंकि ये डेटा स्क्रैपिंग प्लेटफ़ॉर्म पर यूजर्स के अनुभव को प्रभावित कर रही है. ट्विटर द्वारा इन प्रतिबंधों को हटाने की सूचना टेकक्रंच द्वारा दी गई थी, और कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
ट्विटर को टक्कर देने के लिए थ्रेड्स हुआ लॉन्च
ट्विटर ने अभी तक यह एलान नहीं किया है कि वह यूजर्स को बिना लॉग इन किए लिंक के माध्यम से ट्वीट देखने की अनुमति दे रहा है. गौरतलब प्रतिबंध हटाने का ट्विटर का निर्णय तब आया है जब मेटा ने इंस्टाग्राम के ट्विटर प्रतिद्वंद्वी, थ्रेड्स को लॉन्च किया है, जो अब ऐप स्टोर और Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. ट्विटर ने पहले वेब स्क्रैपर्स पर अपनी कार्रवाई को मजबूत करने के ट्वीट देखने पर एक लिमिट लगा दी है. वेरिफाइड अकाउंट एक दिन में 6,000 पोस्ट तक पढ़ सकते हैं और जिनका अकाउंट वेरिफाइड नहीं है वो एक दिन 600 पोस्ट तक पढ़ सकते हैं. हालांकि, अपने ब्लॉग पोस्ट में, ट्विटर ने दावा किया कि प्लेटफ़ॉर्म के निर्णयों से सिर्फ कुछ लोग ही प्रभावित होंगे.