scorecardresearch

Twitter Update: ट्विटर पर अब 10000 कैरेक्टर्स में कर सकेंगे ट्वीट, बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट का ऑप्शन मौजूद 

Twitter Character Limit Update: ट्विटर द्वारा जारी हालिया अपडेट के अनुसार अब ट्विटर यूजर 10000 अक्षरों (characters) तक का ट्वीट कर सकते हैं.

Twitter Character Limit Update: ट्विटर द्वारा जारी हालिया अपडेट के अनुसार अब ट्विटर यूजर 10000 अक्षरों (characters) तक का ट्वीट कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
elon musk

ये सर्विस सिर्फ उन यूजर्स को मिलेगी जो ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब कर चुके हैं.

Twitter Character Limit Update: जब से एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बने हैं, अक्सर वो इसमें कोई न कोई बदलाव करते जा रहे है हैं. वर्क फोर्स में कटौती, पेड सब्सक्रिप्शन, वर्ड लिमिट में बढ़ोतरी, विज्ञापन और सिक्यूरिटी फीचर्स में कई बड़े बदलाव पिछले महीनों में हुए हैं. अब ट्विटर ने एक और अपडेट जारी किया है. ट्विटर यूजर अब 10000 अक्षरों (characters) तक ट्वीट कर सकते हैं. हालांकि ये सर्विस सिर्फ उन यूजर्स को मिलेगी जो ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब कर चुके हैं. 

ट्विटर का क्या है कहना?

ट्विटर ने कैरेक्टर लिमिट को बढ़ाकर 10000 कर दिया है. इसके अलावा ट्विटर ट्वीट्स के लिए बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट फॉर्मेटिंग जैसे अन्य शानदार फीचर भी पेश कर रहा है. ट्विटर ने इस अपडेट के बारे में  बताते हुए कहा, “हम Twitter पर लिखने और पढ़ने के अनुभव में सुधार कर रहे हैं! आज से, ट्विटर अब बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के साथ 10000 अक्षरों तक के ट्वीट्स का समर्थन करता है.” ट्विटर ने आगे कहा कि इस नई सुविधाओं का उपयोग करने के लिए ट्विटर ब्लू को साइन अप करना होगा.

Advertisment

Pre-open और Post-closing सेशन का क्या है मतलब? कब होती है IPO की लिस्टिंग? स्टॉक मार्केट की टाइमिंग से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

मार्च में मिले थे संकेत 

सबसे पहले इस साल  मार्च में मस्क ने घोषणा की थी कि जल्द ही ट्विटर ट्वीट्स की कैरेक्टर लिमिट 10,000 तक बढ़ा रहा है. हालांकि उस समय यह खुलासा नहीं किया गया था कि क्या यह फीचर एक्सक्लूसिव होगा और केवल ट्विटर ब्लू यूजर्स तक ही सीमित होगा या इसे आम जनता के लिए भी रोल आउट किया जाएगा. लेकिन अब यह साफ हो गया है कि इस फीचर्स का फायदा सिर्फ ब्लू सब्सक्राइबर ही उठा सकेंगे. वैसे यह पहली बार नहीं है जब ट्विटर ने अपनी कैरेक्टर लिमिट में बदलाव किया है. कंपनी ने 2017 में अपनी कैरेक्टर लिमिट को 140 से बढ़ाकर 280 कर दिया था. तत्कालीन सीईओ जैक डोर्सी ने इसे कंपनी के लिए "छोटा बदलाव, लेकिन एक बड़ा कदम" बताया था.

Twitter Twitter Updates Twitter Blue Tick