/financial-express-hindi/media/post_banners/PCn8iMNTeWd0ZyRdArYE.jpg)
Twitter Update: ट्विटर ने नए अपडेट में वर्ड लिमिट को बढाने का फैसला किया है. (Photo credit: Bloomberg)
Twitter Update: जब से एलन मस्क ने ट्विटर का कमान संभाला है तब से माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर अक्सर कोई नया अपडेट आता रहता है. अब ट्विटर ने राइटर्स के लिए एक स्पेशल अपडेट जारी किया है. यह अपडेट यूजर्स को लंबी पोस्ट और बेहतर विज़ुअल स्टोरीटेलिंग के साथ अपनी कंटेंट को बढ़ाने की अनुमति देता है. हालांकि यूजर इसका फायदा फ्री में नहीं उठा सकते हैं क्योकि ये फीचर ट्विटर ब्लू का हिस्सा है.
ट्विटर ने बढ़ाया वर्ड लिमिट
ट्विटर ने नए अपडेट में वर्ड लिमिट को बढाने का फैसला किया है. अब लेखक खुद की बातों को लिखने में ज्यादा वर्ड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं . ट्विटर ने 10000 अक्षरों के लिमिट को बढाकर 25,000 अक्षर कर दिया है. इसके आलावा ब्लू सब्सक्राइबर अब अपने पोस्ट में 4 फोटो भी लगा सकते हैं. हालांकि नई शुरू की गई सुविधाएं डिफ़ॉल्ट रूप से सभी ट्विटर यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं हैं. इसका फायदा सिर्फ प्रीमियम ग्राहक ही उठा सकते हैं. इसका फायदा उठाने के लिए लोगों को ट्विटर ब्लू की सदस्यता लेनी होगी. इसमें यूजर ट्वीट को एडिट भी कर सकते हैं. इसके अलावा ट्विटर ब्लू, 1080p तक का वीडियो भी उपलोड करने की सुविधा प्रदान करता है.
ब्लू सब्सक्राइबर्स को फायदा
यह पहली बार नहीं है कि ट्विटर ने इस तरह की कोई घोषणा की है. मस्क के नेतृत्व में इस प्लेटफॉर्म में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं और इसमें वर्ड लिमिट भी शामिल है. शुरू में इसे बढ़ाकर 4,000 अक्षर किया गया और फिर इसे बढाकर 10,000 अक्षर तक किया गया. ट्विटर का हालिया अपडेट इसलिए आया है ताकि अधिक-से-अधिक यूजर ब्लू सदस्यता ले सकें. एलन मस्क चाहते हैं कि ट्विटर विज्ञापन के अलावा कोई अलग वैकल्पिक राजस्व के तरीके का पता लगाए. हालांकि नई सीईओ लिंडा याकारिनो की योजना उनसे अलग लगती है. फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, याकारिनो उन विज्ञापनदाताओं को वापस लाने के लिए कई कदम उठा रही हैं जिन्होंने मस्क-ट्विटर डील के बाद प्लेटफोर्म छोड़ दिया था.