scorecardresearch

Twitter Updated: ट्विटर पर अब कर सकेंगे वॉयस और वीडियो काल! एन्क्रिप्टेड मैसेज का भी ऑप्शन मौजूद, इन लोगों को फायदा

Twitter Updated: ट्विटर पर यूजर्स जल्द ही वॉयस/वीडियो काल कर सकेंगे. ये फीचर मेटा के फेसबूक और इंस्टाग्राम के जैसे होगा.

Twitter Updated: ट्विटर पर यूजर्स जल्द ही वॉयस/वीडियो काल कर सकेंगे. ये फीचर मेटा के फेसबूक और इंस्टाग्राम के जैसे होगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Twitter

Twitter Updated: माना जा रहा है कि यह फीचर पेड सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है. (Photo- Reuters)

Twitter Latest Update: एलन मस्क ने जब से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की कमान संभाली है, तब से यह लगातार खबरों में बना हुआ है. अक्सर इसके फीचर्स में कोई न कोई बदलाव की खबर आती रहती है. अब एलन ने इसको लेकर एक और बड़ा एलान किया है. ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि आने वाले समय में यूजर्स ट्विटर पर भी एक दूसरे को कॉल कर सकते हैं. इतना ही नहीं मस्क जल्द ही एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग समेत कई नए फीचर जोड़ने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि यह फीचर पेड सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है.

मस्क का क्या है कहना?

पिछले साल, मस्क ने "ट्विटर 2.0 द एवरीथिंग ऐप" के लिए योजनाओं को हरी झंडी दिखाई, जिसमें उन्होंने कहा कि एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज (डीएम), लॉन्गफॉर्म ट्वीट्स और पेमेंट जैसी विशेषताएं होंगी. मस्क ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, "जल्द ही इस प्लेटफॉर्म पर आपके हैंडल से वॉयस और वीडियो चैट होगी, ताकि आप दुनिया में कहीं भी लोगों से अपना फोन नंबर दिए बिना बात कर सकें."

Advertisment

WhatsApp Update: व्हाट्सऐप का नया अपडेट, अब ग्रुप में कोई भी मैसेज डिलीट कर सकता है एडमिन, ऐसे करें सेटिंग

कल से कर सकेंगे एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज

ट्विटर पर कॉल फीचर माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को मार्केट में मेटा के सोशल मीडिया एप्लिकेशन, फेसबुक और इंस्टाग्राम के समानांतर खड़ा करेगा. हालांकि यह फीचर कब तक लॉन्च होगा, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. मस्क ने कहा कि बुधवार से शुरू होने वाले ट्विटर पर एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज का एक ऑप्शन उपलब्ध होगा, लेकिन यह नहीं बताया कि कॉल एन्क्रिप्टेड होंगे या नहीं. गौरतलब है कि मस्क लगातार ट्विटर में बदलाव करते जा रहे हैं, इससे पहले उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए जिनलोगों ने भी ट्विटर के पेड सब्क्रिप्शन नहीं लिया था, उनका ब्लू टिक उन्होंने हटा लिया था. कई बड़े सख्सियतों ने उस निर्णय के बाद ट्विटर छोड़ने की घोषणा की थी.

Twitter Twitter Updates