scorecardresearch

Twitter: एलन मस्क ने हर दिन 600 ट्वीट देखने की लगाई लिमिट, इन यूजर्स को हो रही असुविधा, हजारों लोगों ने की आलोचना

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ज्यादातर यूजर्स पर एक दिन में 600 ट्वीट ही देखने की सीमा तय कर दी है.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ज्यादातर यूजर्स पर एक दिन में 600 ट्वीट ही देखने की सीमा तय कर दी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
twitter-featured-reuters1-2

कीमती डेटा चोरी रोकने के लिए एलन मस्क द्वारा उठाए गए इस कदम का असर शनिवार सुबह से ही दिखना शुरू हो गया जिससे एक वक्त में 7,500 से अधिक लोगों ने सोशल मीडिया सर्विस के इस्तेमाल को लेकर शिकायत की.

Twitter users run into service issues after Elon Musk imposes daily limits on reading tweets: सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ज्यादातर यूजर्स पर एक दिन में 600 ट्वीट ही देखने की सीमा तय कर दी है. हाल ही में लिये गए इस फैसले के बाद हजारों यूजर्स ने ट्वीट पढ़ने में दिक्कत होने की शनिवार को शिकायत की. मस्क ने इस कदम को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट से संभावित रूप से कीमती डेटा चोरी करने से रोकने की कवायद बताया. शनिवार सुबह से ही इस कदम का असर दिखना शुरू हो गया जिससे एक वक्त में 7,500 से अधिक लोगों ने सोशल मीडिया सर्विस के इस्तेमाल को लेकर शिकायत की. इसे लेकर दुनिया के कई हिस्सों में ‘ट्विटरडाउन’ हैशटैग ट्रेंड करता रहा.

वेरीफाईड एकाउंट के यूजर्स हर दिन पढ़ पाएंगे 6,000 पोस्ट

इससे एक दिन पहले ट्विटर ने ट्वीट पढ़ने और प्रोफाइल देखने के लिए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लॉगइन करने की अनिवार्यता लागू कर दी थी. मस्क ने शुक्रवार को ट्वीट करके नई पाबंदियों को अस्थायी कदम बताया. उन्होंने कहा कि हमारे डेटा को चुराया जा रहा था जिससे सामान्य यूजर्स के लिए सेवा की गुणवत्ता में कमी आ रही थी. उन्होंने शनिवार को ट्वीट करके घोषणा की कि अनवेरीफाईड एकाउंट के यूजर्स अस्थायी रूप से हर दिन 600 पोस्ट ही पढ़ पाएंगे जबकि वेरीफाईड एकाउंट के यूजर्स हर दिन 6,000 पोस्ट पढ़ पाएंगे.

Advertisment

Also Read: इस महीने लॉन्च होगी मारुति सुजुकी, हुडंई और किआ की नई कार, बाजार में आएगी हार्ले डेविडसन, बजाज की भी बाइक

जल्द बढ़ेगी लिमिट, एलन मस्क बताई वजह

एलन मस्क ने रविवार को कहा कि इस लिमिट को जल्द ही वेरीफाईड यूजर के लिए 8,000, अनवेरीफाईड के लिए 800 और नए अनवेरीफाईड ट्विटर एकाउंट के यूजर के लिए 400 तक बढ़ाया जाएगा. उन्होंने लिमिट लगाने पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने 'व्यू लिमिट' इसलिए तय की है, क्योंकि हम सभी ट्विटर के आदी हैं और हमें इसस लत से बाहर निकलने की जरूरत है. मैं दुनिया के लिए एक अच्छा काम कर रहा हूं. मस्क के मुताबिक यह बदलाव डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम हेरफेर के चरम स्तर के समाधान के लिए अस्थायी है. गौरतलब है कि मस्क ने इस साल की शुरुआत में ट्विटर का राजस्व बढ़ाने के लिए सत्यापित खातों पर आठ अमेरिकी डॉलर प्रति महीने का शुल्क लगाया था और लागत में कटौती के लिए तीन चौथाई कर्मचारियों की छंटनी कर दी थी.

Elon Musk Twitter