/financial-express-hindi/media/post_banners/cpn4ARObe1FryVmTc6I3.jpg)
Twitter vs Threads: मेटा द्वारा इंस्टाग्राम ऐप पर एक लॉन्च डेट का टीजर भी जोड़ा गया है (Photo-Reuters)
Twitter vs Threads: पिछले कुछ सालों से माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर का अपने क्षेत्र में एकतरफा राज था. हालांकि अब ट्विटर के लिए एक खतरे की घंटी बजी है, क्योंकि मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम अब जल्द ही ट्विटर जैसा एक क्लोन प्लेटफार्म लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम थ्रेड्स रखा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6 जुलाई को मेटा इसे लॉन्च कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक, इस हफ्ते के अंत तक यूजर इस ऐप को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं. गौरतलब है कि जब से एलोन मस्क ने ट्विटर के सीईओ का पदभार संभाला है, तब से यूजर्स द्वारा इसे छोड़ने की रिपोर्ट आ रही है. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग इसी को भुनाना चाह रहे हैं.
इस साल शुरू हुआ था ऐप पर काम
मेटा द्वारा इंस्टाग्राम ऐप पर एक लॉन्च डेट का टीजर भी जोड़ा गया है. जल्द लॉन्च होने वाला थ्रेड्स एक टेक्स्ट-बेस्ड कन्वर्सेशन ऐप होगा और इसमें भी ट्विटर के जैसा ही कैरेक्टर लिमिट रहेगा. इंस्टाग्राम का ट्विटर क्लोन ऐप स्टोर Google Play Store पर लिस्टेड है और इसमें ऐप के समान स्क्रीनशॉट भी शामिल हैं. स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि कोई अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ऐप में कैसे लॉग इन कर सकता है. इससे जुड़ी और जानकारी अभी आनी बाकी है. इस साल जनवरी से प्रोजेक्ट 92 के तहत मेटा इस ऐप को डेवलप कर रहा है.
स्टैंड अलोन ऐप रहेगा थ्रेड
द वर्ज के अनुसार, मेटा के शीर्ष अधिकारियों में से एक ने कथित तौर पर कंपनी की पहली ऑल-हैंड मीटिंग के दौरान ट्विटर के प्रतिद्वंद्वी की झलक दिखाई, जो इस महीने की शुरुआत में कैलिफोर्निया के मेनलो पार्क में हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह इंस्टाग्राम पर आधारित है और इसमें एक्टिविटीपब भी शामिल होगा. गौरतलब है कि इससे पहले भी मेटा ने कई नए ऐप्स लॉन्च किए हैं जो सफल नहीं हुए हैं, जिसमें कैमियो, नेक्स्ट डोर का क्लोन नेबरहुड्, ट्यून्ड और स्पार्क आदि शामिल हैं. थ्रेड्स इंस्टाग्राम से जुड़ा है, लेकिन इसकी अपनी स्टैंड अलोन ऐप होगी. इंस्टाग्राम का स्वामित्व मेटा के पास है जिसके मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं.