/financial-express-hindi/media/post_banners/bNOfKzZDyHKqxz0kE6Xq.jpg)
Twitter vs Threads: ट्विटर ने इस नए ऐप को लेकर कई बार चिंता भी जाहिर किया है. (photo_ Reuters)
Twitter vs Threads: इंस्टाग्राम थ्रेड्स के लॉन्च होने से ट्विटर को तगड़ा झटका लगा है. थ्रेड्स ऐप पर करीब 10 करोड़ लोग साइन-अप कर चुके हैं. 6 जुलाई से, जिस दिन थ्रेड्स लॉन्च किया गया था, ट्विटर पर यूजर्स ट्रैफ़िक में गिरावट देखी गई है. थ्रेड्स मेटा का नया टेक्स्ट-बेस्ड ऐप है जो इंस्टाग्राम का एक हिस्सा है. हालांकि इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी का कहना है कि मेटा की ट्विटर को रिप्लेस करने की कोई योजना नहीं है, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि ट्विटर इससे काफी नुकसान हुआ है. सिमिलरवेब के मुताबिक पिछले साल के समान दिनों की तुलना में ट्विटर ट्रैफिक में 12 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
Also Read: Threads: मेटा का ये ऐप Twitter को देता है टक्कर, सिर्फ 5 दिन में थ्रेड्स के 10 करोड़ हुए यूजर
थ्रेड्स पर 10 करोड़ो लोगों ने बनाए एकाउंट
सोमवार को मोसेरी ने अपने थ्रेड्स अकाउंट पर कंपनी द्वारा हासिल की गई उपलब्धि के बारे में पोस्ट किया. उन्होंने कहा, “पांच दिनों में 100 मिलियन (10 करोड़) लोगों ने थ्रेड्स के लिए साइन अप किया है." इस बीच, क्लाउडफ्लेयर के सीईओ मैथ्यू प्रिंस ने एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें संकेत दिया गया कि ट्विटर को झटका लगा है और प्लेटफॉर्म पर ट्रैफिक लगातार कम हो रहा है. सीएनबीसी की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वेब एनालिटिक्स में विशेषज्ञता रखने वाली कंपनी सिमिलरवेब के अनुसार, थ्रेड्स के लॉन्च के बाद पहले दो दिनों में ट्विटर पर ट्रैफिक 5 फीसदी कम हो गई है. कंपनी ने आगे बताया है कि अगर हम पिछले साल के समान दिनों से आंकड़ों की तुलना करें तो ट्रैफिक में 11 फीसदी की गिरावट आई है.
थ्रेड्स ने ये रिकॉर्ड किया अपने नाम
गौरतलब है कि थ्रेड्स उसी यूजर्स को टैप करता है जो इंस्टाग्राम पर मौजूद है. ऐप का लॉन्च ऐसे समय में हुआ है जब ट्विटर महत्वपूर्ण उथल-पुथल से गुजर रहा है. लेकिन थ्रेड्स के लॉन्च होने के साथ ही ट्विटर यूजर्स भी इसपर काफी सक्रिय दिख रहे हैं. बता दें कि OpenAI के ChatGPT को सबसे तेजी से बढ़ने वाले ऐप का खिताब मिला था, क्योंकि इसे दो महीनों में 100 मिलियन यूजर्स बने थे, लेकिन थ्रेड्स इस रिकॉर्ड को काफी पहले तोड़ चुका है. ट्विटर भी इस नए ऐप को लेकर चिंता जाहिर करता नजर आया है. ट्विटर के वकील एलेक्स स्पिरो ने मेटा को एक पत्र लिखा है. इसके अलावा, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और ट्विटर के प्रमुख एलोन मस्क अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर एक-दूसरे का मजाक उड़ाते हुए एक-दूसरे पर निशाना भी साध रहे हैं.