/financial-express-hindi/media/post_banners/17UzOZ85lQLAJroXi8sq.jpg)
ट्विटर द्वारा आगे दिये जाने वाले ब्लू टिक वेरिफाइड अकाउंट की पहचान नहीं होंगे.
Twitter New Official label : एलन मस्क द्वारा अधिग्रहण किये जाने के बाद मशहूर माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. अधिग्रहण के बाद ट्विटर ने एलान किया था कि अब से यूजर्स को ब्लू टिक के लिए हर महीने 8 डॉलर यानी भारतीय रुपये में करीब 650 रुपये का भुगतान करना होगा. इस फैसले के बाद एलन मस्क की बड़े स्तर पर आलोचना की गई, इसके बावजूद ट्विटर के नए मालिक अपने फैसले पर कायम है.
ब्लू टिक के लिए हर महीने करना होगा 650 रुपये का भुगतान
हालांकि अमेरिका में हो रहे मध्यावधि चुनावों की वजह से कंपनी ने अपने इस फैसले को फिलहाल कुछ समय के लिए टाल दिया है. यानी यूजर्स को अभी ब्लू टिक के लिए कंपनी द्वारा तय 8 डॉलर की फीस का भुगतान नहीं करना होगा. एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने यह फैसला झूठी खबरों के प्रसार को रोकने के लिए किया है.
ग्रे टिक होगा ऑफिशियल अकाउंट की पहचान
हाल ही में कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की निदेशक एस्थर क्रॉफर्ड ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इस स्क्रीनशॉट में ट्विटर के ऑफिशियल अकाउंट पर ग्रे टिक दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही यूजर के अकाउंट के नीचे ऑफिशियल अकाउंट लिखा हुई दिखाई दे रहा है. हालांकि इसमें ट्विटर का नियमित ब्लू चेकमार्क भी दिखाई दे रहा है.
A lot of folks have asked about how you'll be able to distinguish between @TwitterBlue subscribers with blue checkmarks and accounts that are verified as official, which is why we’re introducing the “Official" label to select accounts when we launch. pic.twitter.com/0p2Ae5nWpO
— Esther Crawford ✨ (@esthercrawford) November 8, 2022
ग्रे टिक को बाय नहीं कर सकेंगे यूजर्स
क्रॉफर्ड ने अपनी पोस्ट में लिखा कि यह ग्रे टिक ट्विटर के पहले के वेरिफाइड अकाउंट के लिए उपलब्ध नहीं है. कंपनी ने साफ किया है कि यूजर्स इस ग्रे टिक को नहीं खरीद सकेंगे. यह ग्रे टिक सरकारी अकाउंट्स, कमर्शियल कंपनियों, बिजनेस पार्टनर्स, प्रमुख मीडिया आउटलेट, प्रकाशक और कुछ पब्लिक फिगर्स को दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा आगे दिये जाने वाले ब्लू टिक वेरिफाइड अकाउंट की पहचान नहीं होंगे. कंपनी की ओर से अपने कुछ प्रीमियम यूजर्स को कुछ फीस के बदले में ब्लू टिक समेत कुछ सर्विस उपलब्ध कराई जाएंगी. हालांकि ट्विटर का यह नया फीचर अभी कंपनी के ऑफिशियल पेज पर दिखाई नहीं दे रहा है.
(Article by Malvika Chawla)