scorecardresearch

Blue Tick सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को रिलॉन्च करेगा Twitter, 29 नवंबर से 8 डॉलर में फिर बाय कर सकेंगे यूजर

ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस के तहत ट्विटर का कोई भी यूजर 8 डॉलर यानी भारतीय रुपये में 651 रुपये का भुगतान कर ब्लू टिक हासिल कर सकता है.

ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस के तहत ट्विटर का कोई भी यूजर 8 डॉलर यानी भारतीय रुपये में 651 रुपये का भुगतान कर ब्लू टिक हासिल कर सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Twitter, relaunch, Blue Tick subscription program, users, buy, November 29, $8

एलन मस्क के ट्विटर अधिग्रहण से पहले ब्लू टिक सिर्फ नेताओं, सेलिब्रिटीज, पत्रकारों समेत मशहूर हस्तियों को दिया जाता था.

Twitter's Blue Tick Subscription Service: माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर एक बार फिर से ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस को रिलॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक इस सर्विस को 29 नवंबर को रिलॉन्च किया जाएगा. इस सर्विस के तहत ट्विटर का कोई भी यूजर 8 डॉलर यानी भारतीय रुपये में 651 रुपये का भुगतान कर ब्लू टिक हासिल कर सकता है.

फेक अकाउंट की वजह से सर्विस पर लगी थी रोक

इससे पहले सब्सक्रिप्शन सर्विस के तहत कई फेक अकाउंट होल्डर्स द्वारा 8 डॉलर के बदले ब्लू टिक हासिल कर ट्वीट किये जाने के बाद हुई फजीहत हो देखते हुए ट्विटर ने इस सर्विस पर रोक लगा दी थी. एलन मस्क के ट्विटर अधिग्रहण से पहले ब्लू टिक सिर्फ नेताओं, सेलिब्रिटीज, पत्रकारों समेत मशहूर हस्तियों को दिया जाता था. 

Advertisment

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 30% इजाफे का अनुमान, ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े टीडीएस नियमों में हो सकता है बदलाव

एलन मस्क ने ट्वीट कर इस सर्विस को रिलॉन्च करने की जानकारी दी. मस्क ने बताया कि रिलॉन्च की गई इस सर्विस में अगर कोई व्यक्ति वेरिफाइड नाम को बदलता है तो उसकी प्रोफाइल पर लगा ब्लू टिक हट जाएगा.

CEO समेत आधे कर्मचारियों की छटनी

टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने 44 बिलियन अमरीकी डालर में ट्विटर का अधिग्रहण किया है. इसके बाद मस्क ने अब तक कंपनी के आधे से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल दिया है, जिसमें इसके सीईओ पराग अग्रवाल भी शामिल हैं. इसके साथ ही कंपनी के दिवालिया होने की भी आशंका बढ़ गई है. 

आइडेंटिटी वेरिफिकेशन की पहचान था Blue Tick 

ट्विटर पर पहले Blue Tick आइडेंटिटी वेरिफिकेशन की पहचान थी, जिससे किसी यूजर की ऑथेंटिकेशन और विश्वसनीयता का पता चलता था. लेकिन ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद एलन मस्क ने 8 डॉलर के बदले में सभी यूजर्स को ब्लू टिक देने का एलान किया है, जिसके बाद ब्लू टिक वाले फेक अकाउंट की तादात काफी तेजी से बढ़ गई है. इन फेक वेरिफाइड अकाउंट्स से लगातार ट्वीट भी किये जा रहे हैं.

ग्रे टिक होगा ऑफिशियल अकाउंट की पहचान

इससे पहले कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की निदेशक एस्थर क्रॉफर्ड ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था. इस स्क्रीनशॉट में ट्विटर के ऑफिशियल अकाउंट पर ग्रे टिक के साथ यूजर के अकाउंट के नीचे ऑफिशियल अकाउंट लिखा हुआ दिखाई दिया. हालांकि इसमें ट्विटर का नियमित ब्लू चेकमार्क भी दिखाई दिया था.  

TCS, Bharat Electronics, Global Health और Bikaji Foods समेत आज इन शेयरों में रहेगी हलचल, इंट्राडे में रख सकते हैं नजर

ग्रे टिक को बाय नहीं कर सकेंगे यूजर्स

क्रॉफर्ड ने अपनी पोस्ट में लिखा कि यह ग्रे टिक ट्विटर के पहले के वेरिफाइड अकाउंट के लिए उपलब्ध नहीं होगा. कंपनी ने साफ किया कि यूजर्स इस ग्रे टिक को नहीं खरीद सकेंगे. यह ग्रे टिक सरकारी अकाउंट्स, कमर्शियल कंपनियों, बिजनेस पार्टनर्स, प्रमुख मीडिया आउटलेट, प्रकाशक और कुछ पब्लिक फिगर्स को दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा आगे दिये जाने वाले ब्लू टिक वेरिफाइड अकाउंट की पहचान नहीं होंगे. कंपनी की ओर से अपने कुछ प्रीमियम यूजर्स को कुछ फीस के बदले में ब्लू टिक समेत कुछ सर्विस उपलब्ध कराई जाएंगी.

Twitter Twitter Updates Twitter Blue Tick