/financial-express-hindi/media/post_banners/Kop3ddDnZGXxf93Rk08J.jpg)
कुछ आईफोन यूजर को ट्वीट का स्क्रीनशॉट्स लेने पर ये दो विकल्प मिल रहे हैं. (Twitter/@wongmjane)
अभी तक आप अपनी पसंदीदा ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर अपने फोन में सुरक्षित रख लेते थे या फिर उसे किसी और मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल कर अपने जान-पहचान के कॉन्टैक्ट डिटेल पर भेज देते थे. लेकिन अब ट्विटर एक नया फीचर को लाने की तैयारी कर रहा है. जिससे स्क्रीनशॉट्स लेने पर आपको दो विकल्प मिलेंगे. दरअसल ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेने पर ट्वीटर अपने यूजर को नोटिफिकेशन भेज रहा है. जिसमें यूजर को ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेने की बजाय शेयर करने का विकल्प दिया जा रहा है.
ट्विटर यूजर ने स्क्रीनशॉट्स से जुड़ी फीचर की दी जानकारी
जेन मनचुन वोंग (Jane Manchun Wong) नाम की एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर सबसे पहले इस तरह के फीचर की जानकारी दी है. ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेने पर ट्विटर ने कुछ यूजर को पॉप-अप नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया है. Jane Manchun Wong ने भी इस नए तरह के अनुभव के बारे में इसी शुक्रवार को ट्वीट कर बताया है. एक फोटो साझा कर उन्होंने अपने इस ट्वीट में दावा किया है कि ऐसा करने पर ट्विटर ने उन्हें ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेने के बजाय शेयर ट्वीट ( Share Tweet) या कॉपी लिंक (Copy Link ) के साझा करने का आग्रह किया. उनके द्वारा ट्वीट किए गए तस्वीर में भी ये दोनों विकल्प देंखे जा सकते हैं.
Twitter is trying to persuade me to Share Tweet or Copy Link instead of taking a screenshot of the Tweet pic.twitter.com/vwFYNsf003
— Jane Manchun Wong (@wongmjane) October 6, 2022
द वर्ज (The Verge) की रिपोर्ट के हवाले से जानकारी मिली है कि ट्विटर के प्रवक्ता शाओकी अमदो (Shaokyi Amdo) ने इस बात की पुष्टि की है कि आईफोन यूजर के एक छोटे ग्रुप के साथ संबंधित पॉप-अप नोटिफिकेशन का टेस्ट किया गया है. हाल ही में किया गया यह (पॉप-अप) सबसे मामूली अपडेट है. दरअसल इस तरह के नए अपडेट की टेस्टिंग के पीछे कैलिफोर्निया की दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा इस माइक्रो ब्लागिंग साइट्स का इस्तेमाल किया जाना और इसके यूजर्स की संख्या बढ़ाना है.
WhatsApp 13 साल से कर रहा यूजर्स की जासूसी, टेलिग्राम फाउंडर का आरोप
जल्द आ सकता है ये नया फीचर
आमतौर पर ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर यूजर्स ट्विटर के अलावा कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करते ही है. साथ ही वह स्क्रीनशॉट को कई इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में वन-टू-वन चैटिंग या ग्रुप चैटिंग के जरिए भी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करते हैं. यहां तक की इस स्क्रीनशॉट को कई वेबसाइट और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर पोस्ट के तौर पर भी शेयर किए जाते हैं. उम्मीद है जल्द ही इस नए फीचर का अपडेट ट्विटर पेश करेगा.
(Article : Abhinav Anand)