scorecardresearch

Twitter पर ब्लू , गोल्ड और ग्रे टिक के क्या है मायने? कौन और कितने पैसे में खरीद सकते हैं ये चेकमार्क

Twitter’s New Checkmarks: नए वेरिफिकेशन सिस्टम के आने जाने के बाद अब कई कलर के चेकमार्क मिल रहे हैं. अलग-अलग चेकमार्क के बारे में ट्विटर यूजर्स यहां देख सकते हैं.

Twitter’s New Checkmarks: नए वेरिफिकेशन सिस्टम के आने जाने के बाद अब कई कलर के चेकमार्क मिल रहे हैं. अलग-अलग चेकमार्क के बारे में ट्विटर यूजर्स यहां देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
twitter-blue-tick-hide-featured

ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद एलन मस्क ने इस प्लेटफार्म की घटती कमाई को बढ़ाने के लिए कई अहम बदलाव किए. इन्हीं बदलावो में से एक वेरीफिकेशन सिस्टम भी है.

Twitter’s New Blue, Gold, Grey Ticks: ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद एलन मस्क ने इस प्लेटफार्म की घटती कमाई को बढ़ाने के लिए कई अहम बदलाव किए. इन्हीं बदलावो में से एक वेरीफिकेशन सिस्टम भी है. नए वेरिफिकेशन सिस्टम ने ट्विटर यूजर्स में खासा कनफ्यूज किया है. एलन मस्क के हाथ में आने से पहले ट्विटर पर ओरिजनल ब्लू टिक एक सर्वव्यापी प्रतिष्ठित चेकमार्क माना जाता था जो ज्यादातर इनफ्लूएंसर एकाउंट को दिए जाते थे. नए वेरिफिकेशन सिस्टम के आने जाने के बाद अब कई कलर के चेकमार्क मिल रहे हैं. इनके विभिन्न कलर के मायने भी अलग हैं. हालिया सिस्टम के तहत फेक एकाउंट यूजर भी ब्लू टिक हासिल कर सकते हैं. ऐसे में ट्विटर के नए वेरिफिकेशन सिस्टम को समझना थोड़ा कठिन हो चला है. अलग-अलग चेकमार्क के बारे में ट्विटर यूजर्स यहां देख सकते हैं.

blue Tick
ब्लू टिक

ट्विटर पर ब्लू टिक

Advertisment

पुराने वेरीफिकेशन सिस्टम के तहत माइक्रोब्लागिंग प्लेटफार्म यूजर्स के बीच ओरिजनल ब्लू टिक एक्टिव , नोटेबल और आथेटिंक एकाउंट माना जाता रहा. ट्विटर ने कुछ विशेष कारणों के आधार पर ऐसे एकाउंट को स्वतंत्र रूप से वेरिफाई किया. लेकिन नए वेरीफिकेशन सिस्टम के तहत अब ट्विटर एकाउंट के लिए ब्लू टिक के दो मायने हो देखें जा सकते हैं. पहला ये कि एकाउंट पुराने वेरीफिकेशन सिस्टम के तहत विरासत में वेरीफाई रहा है या ट्विटर यूजर के नियमों में बदलाव के बाद ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन खरीदी है. ब्लू टिक वाले ट्विटर एकाउंट पर क्लिक करने से पता चलता है कि वह ब्लू टिक लीगेसी वेरीफाईड है या यूजर ने ट्विटर ब्लू टिक के लिए सदस्यता ली है. अप्रैल के महीने में ट्विटर पर इसे देखा जा सकता है. ट्विटर का ब्लू टिक यूनिवर्सल हो गया है. अब कोई ट्विटर एकाउंट ब्लू टिक होने का मतलब है कि यूजर ने ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन ली है या फिर यूजर का एकाउंट लीगेसी वेरीफाइड एकाउंट है. ऐसा ब्लू टिक पर क्लिक करने पर यह मैसेज नजर आता है.

Best FD Rates: पोस्ट ऑफिस एफडी पर मिल रहा 7.5% ब्याज, SBI, HDFC, ICICI समेत इन बैंको के क्या हैं रेट

ट्विटर का कहना है कि नकल करने वालों के खिलाफ एक सख्त नीति है. बावजूद इसके सही और फेक एकाउंट को पहचाना काफी मुश्किल होगा. ट्विटर यूजर ब्लू टिक अपने एकाउंट की कवर देने के लिए चुनना पसंद करता है. आईओएस और एंड्रॉइड पर भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 900 रुपये प्रति माह है और इसमें ट्वीट्स को संपादित करने की क्षमता और 4,000 अक्षरों तक के लंबे ट्वीट्स साझा करने जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं. डेस्कटॉप पर इसकी कीमत 650 रुपये प्रति माह है. मोबाइल पर उच्च कीमत ऐप स्टोर कमीशन की भरपाई करने के लिए है, जो आम तौर पर लगभग 30% होती है.

Gold Tick
गोल्ड टिक

ट्विटर पर गोल्ड टिक

अगर आप पेप्सी की आधिकारिक ट्विटर प्रोफ़ाइल खोलते हैं, तो आप इस एकाउंट पर गोल्ड टिक देखेंगे. आप यह भी देखेंगे कि प्रोफ़ाइल पिक्चर सामान्य गोलाकार आकार के बजाय वर्गाकार है. ट्विटर के मुताबिक गोल्ड टिक इंगित करता है कि एकाउंट ट्विटर वेरीफाईड ऑर्गेनाइजेशन के माध्यम से एक आधिकारिक बिजनेस एकाउंट है. हालांकि, ब्लू टिक की तरह, गोल्ड टिक भी मुफ्त नहीं आता है. ट्विटर वेरीफाईड ऑर्गेनाइजेशन को इस तरह के बिजनेस एकाउंट गोल्ड टिक के लिए मंथली 1,000 अमेरिकी डॉलर सब्सक्रिप्शन चार्ज देते हैं, इसके अलावा हर एफिलिएटेड सब-एकाउंट के लिए ये बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन वाले एकाउंट मंथली 50 डॉलर का भुगतान करते हैं.

Tata Motors के शेयर में तेजी आने के पीछे एक नहीं कई हैं वजह, ब्रोकरेज ने दिया 525 रु का टारगेट, अभी 438 रु का है स्‍टॉक

grey tick
ग्रे टिक

ट्विटर पर ग्रे टिक

नए वेरीफिकेशन सिस्टम के तहत तीसरे तरह का टिक ग्रे कलर का हैय इसे देखने के लिए देश के प्रधानमंत्री का आधिरिकारिक ट्विटर एकाउंट @PMOIndia ओपन करें और आपको अकाउंट के नाम के आगे एक ग्रे टिक दिखाई देगा. ग्रे टिक वाले एकाउंट में खाते के नाम के नीचे एक फ्लैग लेबल और पदनाभ भी शामिल हो सकता है. अगर आप इस बात से कनफ्यूज हो रहै हैं कि ग्रे टिक वाले एकाउंट सरकार से संबंधित खातों का प्रतिनिधित्व करते हैं तो इसे दूर करने के लिए आप यूनाइटेड नेशन (UN) या वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की आधिकारिक ट्विटर एकाउंट के ग्रे टिक को देख सकते हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि गोल्ड टिक की तरह ग्रे टिक का भुगतान किया जाता है या नहीं, Axios की रिपोर्ट के अनुसार व्हाइट हाउस ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने कर्मचारियों के आधिकारिक ट्विटर प्रोफाइल को सत्यापित करने के लिए भुगतान नहीं करेगा.

Twitter Twitter Blue Tick