/financial-express-hindi/media/post_banners/RhLPALB3mtrs3osDwB0W.jpg)
ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद एलन मस्क ने इस प्लेटफार्म की घटती कमाई को बढ़ाने के लिए कई अहम बदलाव किए. इन्हीं बदलावो में से एक वेरीफिकेशन सिस्टम भी है.
Twitter’s New Blue, Gold, Grey Ticks: ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद एलन मस्क ने इस प्लेटफार्म की घटती कमाई को बढ़ाने के लिए कई अहम बदलाव किए. इन्हीं बदलावो में से एक वेरीफिकेशन सिस्टम भी है. नए वेरिफिकेशन सिस्टम ने ट्विटर यूजर्स में खासा कनफ्यूज किया है. एलन मस्क के हाथ में आने से पहले ट्विटर पर ओरिजनल ब्लू टिक एक सर्वव्यापी प्रतिष्ठित चेकमार्क माना जाता था जो ज्यादातर इनफ्लूएंसर एकाउंट को दिए जाते थे. नए वेरिफिकेशन सिस्टम के आने जाने के बाद अब कई कलर के चेकमार्क मिल रहे हैं. इनके विभिन्न कलर के मायने भी अलग हैं. हालिया सिस्टम के तहत फेक एकाउंट यूजर भी ब्लू टिक हासिल कर सकते हैं. ऐसे में ट्विटर के नए वेरिफिकेशन सिस्टम को समझना थोड़ा कठिन हो चला है. अलग-अलग चेकमार्क के बारे में ट्विटर यूजर्स यहां देख सकते हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/dDtUTss2sgArSSqhTdsU.png)
ट्विटर पर ब्लू टिक
पुराने वेरीफिकेशन सिस्टम के तहत माइक्रोब्लागिंग प्लेटफार्म यूजर्स के बीच ओरिजनल ब्लू टिक एक्टिव , नोटेबल और आथेटिंक एकाउंट माना जाता रहा. ट्विटर ने कुछ विशेष कारणों के आधार पर ऐसे एकाउंट को स्वतंत्र रूप से वेरिफाई किया. लेकिन नए वेरीफिकेशन सिस्टम के तहत अब ट्विटर एकाउंट के लिए ब्लू टिक के दो मायने हो देखें जा सकते हैं. पहला ये कि एकाउंट पुराने वेरीफिकेशन सिस्टम के तहत विरासत में वेरीफाई रहा है या ट्विटर यूजर के नियमों में बदलाव के बाद ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन खरीदी है. ब्लू टिक वाले ट्विटर एकाउंट पर क्लिक करने से पता चलता है कि वह ब्लू टिक लीगेसी वेरीफाईड है या यूजर ने ट्विटर ब्लू टिक के लिए सदस्यता ली है. अप्रैल के महीने में ट्विटर पर इसे देखा जा सकता है. ट्विटर का ब्लू टिक यूनिवर्सल हो गया है. अब कोई ट्विटर एकाउंट ब्लू टिक होने का मतलब है कि यूजर ने ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन ली है या फिर यूजर का एकाउंट लीगेसी वेरीफाइड एकाउंट है. ऐसा ब्लू टिक पर क्लिक करने पर यह मैसेज नजर आता है.
Best FD Rates: पोस्ट ऑफिस एफडी पर मिल रहा 7.5% ब्याज, SBI, HDFC, ICICI समेत इन बैंको के क्या हैं रेट
ट्विटर का कहना है कि नकल करने वालों के खिलाफ एक सख्त नीति है. बावजूद इसके सही और फेक एकाउंट को पहचाना काफी मुश्किल होगा. ट्विटर यूजर ब्लू टिक अपने एकाउंट की कवर देने के लिए चुनना पसंद करता है. आईओएस और एंड्रॉइड पर भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 900 रुपये प्रति माह है और इसमें ट्वीट्स को संपादित करने की क्षमता और 4,000 अक्षरों तक के लंबे ट्वीट्स साझा करने जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं. डेस्कटॉप पर इसकी कीमत 650 रुपये प्रति माह है. मोबाइल पर उच्च कीमत ऐप स्टोर कमीशन की भरपाई करने के लिए है, जो आम तौर पर लगभग 30% होती है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/0IZr9pgegrtLfQMRWH8T.png)
ट्विटर पर गोल्ड टिक
अगर आप पेप्सी की आधिकारिक ट्विटर प्रोफ़ाइल खोलते हैं, तो आप इस एकाउंट पर गोल्ड टिक देखेंगे. आप यह भी देखेंगे कि प्रोफ़ाइल पिक्चर सामान्य गोलाकार आकार के बजाय वर्गाकार है. ट्विटर के मुताबिक गोल्ड टिक इंगित करता है कि एकाउंट ट्विटर वेरीफाईड ऑर्गेनाइजेशन के माध्यम से एक आधिकारिक बिजनेस एकाउंट है. हालांकि, ब्लू टिक की तरह, गोल्ड टिक भी मुफ्त नहीं आता है. ट्विटर वेरीफाईड ऑर्गेनाइजेशन को इस तरह के बिजनेस एकाउंट गोल्ड टिक के लिए मंथली 1,000 अमेरिकी डॉलर सब्सक्रिप्शन चार्ज देते हैं, इसके अलावा हर एफिलिएटेड सब-एकाउंट के लिए ये बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन वाले एकाउंट मंथली 50 डॉलर का भुगतान करते हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/7KlVEdftIfn7S501am5A.png)
ट्विटर पर ग्रे टिक
नए वेरीफिकेशन सिस्टम के तहत तीसरे तरह का टिक ग्रे कलर का हैय इसे देखने के लिए देश के प्रधानमंत्री का आधिरिकारिक ट्विटर एकाउंट @PMOIndia ओपन करें और आपको अकाउंट के नाम के आगे एक ग्रे टिक दिखाई देगा. ग्रे टिक वाले एकाउंट में खाते के नाम के नीचे एक फ्लैग लेबल और पदनाभ भी शामिल हो सकता है. अगर आप इस बात से कनफ्यूज हो रहै हैं कि ग्रे टिक वाले एकाउंट सरकार से संबंधित खातों का प्रतिनिधित्व करते हैं तो इसे दूर करने के लिए आप यूनाइटेड नेशन (UN) या वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की आधिकारिक ट्विटर एकाउंट के ग्रे टिक को देख सकते हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि गोल्ड टिक की तरह ग्रे टिक का भुगतान किया जाता है या नहीं, Axios की रिपोर्ट के अनुसार व्हाइट हाउस ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने कर्मचारियों के आधिकारिक ट्विटर प्रोफाइल को सत्यापित करने के लिए भुगतान नहीं करेगा.