/financial-express-hindi/media/post_banners/yNS8kC4CzO5v5Rr91jOH.jpg)
Two-factor authentication for non-Twitter Blue subscribers: Twitter ने 2013 में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन लॉन्च किया था.
Two-factor authentication for non-Twitter Blue subscribers: ट्विटर ने नॉन-ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स (non-Twitter Blue subscribers) के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) हटा दिया है. इसका मतलब है कि आपको या तो ट्विटर ब्लू के लिए प्रति माह $8 का भुगतान करना होगा या अपने ट्विटर खाते को ताक-झांक से बचाने के लिए किसी अन्य ऑथेंटिकेशन विकल्प चुनना होगा. शुक्रवार को ट्विटर ने घोषणा की कि वह 20 मार्च, 2023 के बाद नॉन-ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को 2FA प्रोसेस के रूप में टेक्स्ट संदेशों का उपयोग करने की अनुमति नहीं देगा.
ट्विटर का क्या है कहना?
ट्विटर का कहना है कि यह निर्णय कंपनी के सुरक्षा उपायों को मजबूत करने और अपने यूजर्स को संभावित साइबर दुर्व्यवहार से बचाने के प्रयासों के हिस्से के रूप में आता है. नई नीति पर एक यूजर्स के ट्वीट का जवाब देते हुए, एलन मस्क ने कहा, “टेल्कोस ने 2FA (दो-कारक प्रमाणीकरण) एसएमएस पंप करने के लिए बॉट खातों का इस्तेमाल किया. इससे कंपनी को एक साल में $60 मिलियन (लगभग 490 करोड़ रुपये) का नुकसान हो रहा था.”
Tax Calculator: आईटी डिपार्टमेंट ने जारी किया टैक्स कैलकुलेटर, पता लगाएं कौन सी टैक्स रिजीम है बेहतर
क्या है एकाउंट सिक्योर करने का प्रोसेस?
ट्विटर ने 2013 में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन लॉन्च किया, जिसमें 2FA को सक्षम करने के तीन तरीके - टेक्स्ट मैसेज, सिक्योरिटी की और ऑथेंटिकेशन ऐप की पेशकश की गई. फिलहाल ट्विटर टेक्स्ट मैसेज के पैसे चार्ज करेगा लेकिन सिक्योरिटी की (security key) और ऑथेंटिकेशन ऐप (Authentication App) के लिए खुद के अकाउंट को सिक्योर रखना फ्री है.
Authentication apps: आप टाइम बेस्ड वन-टाइम पासवर्ड (OTP) उत्पन्न करने के लिए Google Authenticator or Authy जैसे थर्ड-पार्टी ऐप का उपयोग कर सकते हैं, जिसे आपको लॉगिन प्रक्रिया के दौरान दर्ज करना होगा. इसे शुरू करने के लिए उस ऐप को चुनें जिसे आप ऑथेंटिकेशन के लिए उपयोग करना चाहते हैं. जिस ऐप का आप यूज कर रहे हैं उसमें सबसे पहले आप अकाउंट बनाएं और उसका डेस्कटॉप वर्जन खोलें. इसके बाद ट्विटर खोलें और सेटिंग्स में जाकर सपोर्ट पर क्लिक करें. वहां प्राइवेसी पर क्लिक करने के बाद सिक्योरिटी एंड अकाउंट एक्सेस पर जाएं और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का टैब खोलें. वहां आप अपना पासवर्ड दर्ज करें और दिए निर्देशों का पालन करें.
Security keys: ट्विटर फिजिकल सिक्यूरिटी कीज जैसे कि YubiKey का समर्थन करता है, जो सुरक्षा की एक एक्स्ट्रा लेयर यूजर्स को प्रदान करती है. एक बार कॉन्फ़िगर करने के बाद, जब आप अपने ट्विटर खाते में लॉग इन करते हैं तो आपको अपनी सिक्यूरिटी कीज मौजूद रखनी होगी. यह आपके खाते को सुरक्षित करने के सबसे बेहतर तरीकों में से एक है क्योंकि इस मामले में आपके खाते को सत्यापित करने के लिए कीज का ही उपयोग किया जाता है.