scorecardresearch

Upcoming Smartphones in September 2022: सितंबर में लॉन्च होंगे iPhone 14 से लेकर Redmi 11 Prime तक बेहतरीन स्मार्टफोन, क्या है इनमें खास

अगले महीने iPhone 14 सीरीज के अलावा Motorola Edge 30 Ultra, Xiaomi 12T Pro, Redmi 11 Prime, Xiaomi 12T Pro जैसे स्मार्टफोन लॉन्च होंगे.

अगले महीने iPhone 14 सीरीज के अलावा Motorola Edge 30 Ultra, Xiaomi 12T Pro, Redmi 11 Prime, Xiaomi 12T Pro जैसे स्मार्टफोन लॉन्च होंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Upcoming Smartphones in September 2022

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो कुछ दिन रुक जाएं.

Upcoming Smartphones in September 2022: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो कुछ दिन रुक जाएं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सितंबर महीने में कई बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं. ऐसे में कुछ दिन इंतजार करके आप ज्यादा फीचर्स वाले बेहतर स्मार्टफोन हासिल कर सकते हैं. अगले महीने आईफोन से लेकर रेडमी जैसी कंपनियां अपना स्मार्टफोन लॉन्च करेंगी. हालांकि इन सभी स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 14 को लेकर है. अगले महीने iPhone 14 सीरीज के अलावा Motorola Edge 30 Ultra, Xiaomi 12T Pro, Redmi 11 Prime, Xiaomi 12T Pro जैसे स्मार्टफोन लॉन्च होंगे. आइए जानते हैं कि इन स्मार्टफोन में क्या खास है.

iPhone 14 series

Apple सितंबर की शुरुआत में नई iPhone 14 सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस बार चार नए आईफोन 14 सीरीज मॉडल देखने की उम्मीद है, जिसमें वैनिला आईफोन 14 के साथ आईफोन 14 मैक्स, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स शामिल हैं. इसमें नई A16 चिप और नए कैमरे दिए जा सकते हैं, साथ ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की उम्मीद भी की जा रही है.

Advertisment

Elon Musk Weight Loss Secret: दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने कैसे कम किया अपना 9 किलो वजन, क्या है एलन मस्क का वेट लॉस सीक्रेट?

Motorola Edge 30 Ultra

इस मोटोरोला फ्लैगशिप को साल की शुरुआत में Edge X30 Pro के रूप में चीन में लॉन्च किया गया था और अब फोन के भारत और अन्य बाजारों में मोटोरोला Edge 30 Ultra के रूप में आने की उम्मीद है. फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1, 144Hz OLED स्क्रीन, 125W फास्ट चार्जिंग और 4,500mAh की बैटरी जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है. मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा में पीछे की तरफ 200MP कैमरा और 60MP का फ्रंट कैमरा होने की भी उम्मीद है.

Xiaomi 12T Pro

Xiaomi 12T Pro स्मार्टफोन Redmi K50 Ultra के ग्लोबल रीब्रांड के लिए अपेक्षित है, जिससे Xiaomi को भारत जैसे बाजारों में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट को अपने लाइनअप में लाने में मदद मिलेगी. 12T प्रो में 6.67-इंच की AMOLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 200MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर होने की भी उम्मीद है. इसमें 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी भी हो सकती है.

Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान का अगला हाईवोल्टेज मुकाबला कब? देखिए एशिया कप का पूरा शेड्यूल

Redmi 11 Prime

पिछले हफ्ते कंपनी ने चुपचाप Redmi Note 11 SE लॉन्च करने के बाद Redmi 11 प्राइम Redmi 11 सीरीज़ लॉन्च करने की तैयारी में है. चाइनीज मार्केट से एक और रीब्रांडेड फोन, Redmi 11 Prime के मीडियाटेक डाइमेंशन 700 चिप दिए जाने की उम्मीद है और यह 6.58-इंच IPS LCD डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और 128GB स्टोरेज के साथ 6GB रैम के साथ आ सकता है. फोन में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी भी दी जा सकती है और इसके 6 सितंबर को लॉन्च होने की उम्मीद है.

Apple Iphone Iphone Motorola Xiaomi Redmi Note