/financial-express-hindi/media/post_banners/5srWzAHjJsnOjgDLIOUf.jpg)
Upcoming Smartphones in September: इस साल पावरफुल iPhone 15 सीरीज, Xiaomi 13T सीरीज़, Vivo V29 लॉन्च होने वाले हैं.
Upcoming Smartphones in September: अगस्त स्मार्टफोन के लिहाज से काफी शानदार रहा है. इस महीने कई दमदार स्मार्टफोन लॉन्च हुए लेकिन आने वाला महीना यानी सितंबर भी स्मार्टफोन के बाजार से अच्छा रहने वाला है. इस साल पावरफुल iPhone 15 सीरीज, Xiaomi 13T सीरीज़, Vivo V29 लॉन्च होने वाले हैं. सबसे ज्यादा धयान देने वाली बात यह है कि लॉन्च सिर्फ फ्लैगशिप तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि कुछ बजट और मिड-रेंज मॉडल लाइनअप भी हैं. आइये जानते हैं उन स्मार्टफोन्स के बारे में जो सितंबर में लॉन्च होंगे.
Honor 90
हॉनर भारत में माधव शेठ के नेतृत्व में वापसी कर रहा है, जिन्होंने पहले रियलमी इंडिया डिवीजन का नेतृत्व किया था. ऑनर 90 ब्रांड का पहला फोन होगा और इसकी कीमत 40,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है. हालांकि सटीक लॉन्च की तारीख अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन अमेजन पर एक माइक्रोसाइट पहले ही लाइव हो चुकी है. इसमें 6.7-इंच FHD+ OLED कर्व्ड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3840Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग के साथ देखने को मिलता है. रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 8GB/12GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज देखने को मिलता है. यह एंड्रॉयड 13 आधारित मैजिकओएस 7.1 पर आधारित है. Honor 90 में f/1.9 अपर्चर वाला 200MP कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर है। 50MP का फ्रंट कैमरा है.
Realme Narzo 60x
Realme Narzo 60x भारत में Narzo-सीरीज की नवीनतम पेशकश है और 6 सितंबर को लॉन्च होने वाली है. यह ब्रांड द्वारा देश में Narzo 60 और Narzo 60 Pro की शुरुआत के बाद आया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि Realme Narzo 60x हाल ही में लॉन्च हुए Realme 11x 5G का रीब्रांड होगा. डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.74-इंच IPS फुल HD+ LCD डिस्प्ले पंच-होल कटआउट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ 5G चिपसेट भी देखने को मिलता है. इसमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
Vivo V29
Vivo V29 5G को वैश्विक स्तर पर और संभवत: इसी महीने भारत में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें स्नैपड्रैगन 778G, AMOLED डिस्प्ले और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 4600mAh की बैटरी के साथ आता है. यह हैंडसेट Vivo V29e के बाद एक नया मॉडल होगा. यह6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट को एड्रेनो GPU के साथ आता है. इसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB+256GB और 12GB+256GB के स्टोरेज देखने को मिलता हैं. इसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा है.
Moto G54
Moto G54 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. हैंडसेट नवीनतम जी-सीरीज़ पेशकश के रूप में आएगा और इसमें 5जी नेटवर्क सपोर्ट होगा. लॉन्च से पहले, Moto G54 को ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. इसमें 6.5-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, पंच-होल स्नैपर और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. Motorola G54 5G में f/1.8 अपर्चर, OIS, PDAF और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16MP का लेंस है. इसके अलावा यह 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी के साथ भी आता है.
iPhone 15 सीरीज
अंत में हमारे पास इस महीने लॉन्च होने वाली iPhone 15 सीरीज है. इस लाइनअप में चार मॉडल होंगे- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, और iPhone 15 Pro Max. इस बार लॉन्च को लेकर काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि ऐपल आखिरकार सभी मॉडलों में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट पर स्विच कर रहा है. कैमरे के मामले में iPhone 15 Pro Max के एक बड़े अपग्रेड के रूप में आने की उम्मीद है.