According to a discovery by Kaspersky's security system, an average of 400,00 new malicious files are being distributed daily from the past 10 months reportedly. (Photo Credits- Reuters)
Google Chrome: भारत सरकार ने गूगल क्रोम यूजर्स को चेतावनी देते हुए ब्राउजर को तुरंत अपडेट करने की सलाह दी है. भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-IN) ने गूगल क्रोम के डेस्कटॉप वर्जन में कई खामियों का पता लगाया है. जिसके चलते CERT-IN ने एडवाइजरी जारी करत हुए ब्राउजर को तुरंत अपडेट करने के लिए कहा है. सीईआरटी-इन ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि जो यूजर्स Mac या Linux के लिए 106.05249.61 से पहले और विंडोज के लिए 10.05249.61/62 से पहले के क्रोम वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं वे इससे प्रभावित हो सकते हैं और उन्हें फौरन अपना क्रोम ब्राउजर अपडेट कर लेना चाहिए.
सीईआरटी-इन ने क्या कहा?
इसमें आगे कहा गया है कि क्रोम में मिली लेटेस्ट खामियों के चलते हैकर्स आपके सिस्टम को एक्सेस कर सकते हैं और इसमें मनमाना कोड चलाने या टारगेटेड सिस्टम को निष्क्रिय कर सकते हैं. सीईआरटी-इन ने कहा, "इन खामियों के चलते का हैकर को क्रोम ब्राउजर की सिक्योरिटी को तोड़ सकता है. इसके साथ ही अटैकर द्वारा मनमाना कोड एग्जीक्यूट किया जा सकता है या टारगेटेड सिस्टम पर सर्विस बंद किया जा सकता है."
यूजर्स क्या करें?
सबसे पहले, अपने क्रोम के वर्जन की जांच करें. अगर इसमें Mac या Linux में 106.05249.61 और विंडोज में 10.05249.61/62 से पहले का वर्जन है, तो इसे लेटेस्ट वर्जन में फौरन अपडेट करें.
Tracxn Technologies IPO का प्राइस बैंड 75-80 रुपये प्रति शेयर तय, 10 अक्टूबर को खुलेगा इश्यू
CERT-In क्या है?
बता दें कि 2004 में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा गठित CERT-In का मतलब इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम है. यह भारत सरकार की एक इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) सिक्योरिटी संगठन है. इसका मकसद साइबर सुरक्षा खतरों - फ़िशिंग और हैकिंग पर नज़र रखना, रिपोर्ट करना और प्रभावी आईटी सुरक्षा को बढ़ावा देना है.