/financial-express-hindi/media/post_banners/BgoqsdJknuf2lnmW8UBg.jpg)
UPI-PayNow: आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए इसकी घोषणा की. अब दोनों देशों में पैसे ट्रांसफर करना बेहद आसान हो गया है.
UPI-PayNow: भारत के डिजिटल पेमेंट सिस्टम यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को अब वैश्विक मान्यता मिलने लगी है. भारत के UPI और सिंगापुर के पेनाऊ (PayNow) के बीच एक करार हुआ है, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच क्रॉस-बार्डर पेमेंट कनेक्टिविटी की शुरुआत कर दी गई है. आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए इसकी घोषणा की. अब दोनों देशों में पैसे का ट्रांसफर बेहद आसान हो गया है. UPI-PayNow एकीकरण के बाद देशों के यूजर्स मोबाइल ऐप के माध्यम से जल्दी, सुरक्षित और किफायती रूप से पैसों का लेन-देन कर सकते हैं. आइये जानते हैं UPI-PayNow से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों का जवाब.
UPI-PayNow इंटरलिंकेज के माध्यम से भारत और सिंगापुर के बीच पैसों का लेनदेन कौन कर सकता है?
भारत और सिंगापुर में भाग लेने वाले बैंकों और वित्तीय संस्थानों के खाताधारक UPI PayNow इंटरलिंकेज के माध्यम से सीमा पार पैसों का लेनदेन कर सकते हैं.
UPI-PayNow इंटरलिंकेज के माध्यम से पैसे प्राप्त करने के लिए भारत में कौन से बैंक में खाता होना जरूरी है?
- Axis Bank
- SBI
- ICICI Bank
- DBS Bank India
- Indian Bank
- Indian Overseas Bank
वर्तमान में भारत में कौन से बैंक UPI-PayNow इंटरलिंकेज के माध्यम से लेनदेन करने में सक्षम हैं?
SBI
DBS Bank India
Indian Bank
Indian Overseas Bank
अगर मेरी UPI आईडी उस बैंक में पंजीकृत नहीं है, तो क्या मैं भारत में किसी भी भागीदार बैंक के खाते में पैसा प्राप्त कर सकता हूं?
फिलहाल उसी बैंक में पंजीकृत यूपीआई आईडी का उपयोग किया जा सकता है जहां खाता है.
क्या UPI-PayNow इंटरलिंकेज के माध्यम से सीमा पार लेनदेन करने के लिए क्या कोई सीमा भी निर्धारित है?
हां, एक दिन में 60,000 यानी 1,000 SGD