scorecardresearch

UPI Services Down: घंटों की परेशानी के बाद देश में UPI सेवाएं फिर से शुरू, अब यूजर्स कर सकते हैं डिजिटल पेमेंट

UPI Services Down in India: भारत में बुधवार शाम UPI सेवाएं ठप होने के बाद Downdetector प्लेटफार्म नामक पर शिकायतों की बाढ़ सी लग गई. बड़ी तकनीकी समस्या के चलते यूजर्स को डिजिटल पेमेंट करने में दिक्कतें आईं.

UPI Services Down in India: भारत में बुधवार शाम UPI सेवाएं ठप होने के बाद Downdetector प्लेटफार्म नामक पर शिकायतों की बाढ़ सी लग गई. बड़ी तकनीकी समस्या के चलते यूजर्स को डिजिटल पेमेंट करने में दिक्कतें आईं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
NPCI, BHIM UPI Circle, BHIM app new feature, UPI Circle benefits

UPI एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है, जिसे NPCI ने तैयार किया है. RBI द्वारा इसके संचालन और सुरक्षा को नियंत्रित किया जाता है.( Image : IE File)

UPI Services Down in India: बुधवार शाम बड़ी तकनीकी समस्या के कारण भारत में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सेवाएं ठप हो गईं, जिससे यूजर्स डिजिटल पेमेंट नहीं कर सके. UPI सेर्विस को मैनेज करने वाली संस्था नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने तकनीकी समस्या को माना और यूजर्स को आश्वस्त किया कि इसे सुलझा लिया गया है.

कुछ ही घंटे बाद शुरू हुईं UPI सेवाएं  

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए NPCI ने बताया कि UPI के जरिए डिजिटल पेमेंट में हो रही परेशानी को ठीक कर लिया गया है और सिस्टम फिर से बहाल हो गई है. NPCI ने ट्रांजेक्शन में हुई असुविधा के लिए अपसोस भी जताया. हालांकि यह समस्या कुछ घंटों के लिए रही और डिजिटल पेमेंट करने वाले यूजर्स को काफी परेशानी हुई. हालांकि अब फिर से UPI सेवाएं बहाल हो गई हैं.

Advertisment

Also read : Income Tax Rule: 1 अप्रैल से लागू होंगे ये नए टैक्स नियम, सैलरीड कर्मचारियों के लिए जानना है जरूरी

तकनीकी समस्या के चलते गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसे कई लोकप्रिय UPI ऐप्स से डिजिटल पेमेंट नहीं हो सके. जबकि कुछ बैंक जैसे ICICI बैंक ठीक से काम कर रहे थे, वहीं HDFC बैंक जैसे कुछ अन्य बैंकों के साथ परेशानी देने को मिली. सेवाएं ठप होने से जुड़ी अपडेट पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म डॉउनडिटेक्टर (Downdetector) पर यूजर्स की ओर से पेमेंट न हो पाने और कनेक्टिविटी समस्या की बड़ी संख्या में शिकायतें की गईं.

Also read : UPI New Rule: यूपीआई में 1 अप्रैल से होगा बड़ा बदलाव? NPCI की नई गाइडलाइन में क्या है खास

क्या है UPI?

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी एक खास तरह का पेमेंट सिस्टम है जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने तैयार किया है और यह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा दायरे में है. यह यूजर को उनके फोन नंबर या यूनीक UPI ID का इस्तेमाल करके तुरंत पैसे भेजने और पाने की सुविधा देता है. अन्य भुगतान विधियों जैसे NEFT और IMPS के मुकाबले, UPI यूजर्स और मर्चेंट्स को सिर्फ एक संदेश भेजकर भुगतान मांगने की सुविधा भी देता है.

Digital Payment Upi