/financial-express-hindi/media/post_banners/cwwbvwJlURMJOv7mjJqw.jpg)
अब फीचर फोन यूजर्स भी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) पेमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं
अब फीचर फोन यूजर्स भी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) पेमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए टोनटैग (ToneTag) ने अपनी वॉयससे UPI पेमेंट सर्विस (VoiceSE UPI payments service) को हिन्दी, तमिल, तेलगु, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली भाषा में शुरू की है. इस सर्विस के शुरू हो जाने से अब यूजर्स बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्टिविटी के UPI पेमेंट कर सकते हैं.
साउंड वेव टेक सॉल्यूशन फर्म (Sound wave tech solutions firm) ToneTag ने अपने ग्राहकों को यूपीआई 123पे सर्विस (UPI 123Pay services) देने के लिए कई सरकारी बैंकों (PSU banks) के साथ मिलकर एक मुहिम की शुरुआत की है. ToneTag के मुताबिक, हाल ही में लॉन्च किए गए वॉयस-फर्स्ट सॉल्यूशन पर आधारित UPI123Pay सर्विस ने ग्रामीण भारत में उस गैप को भरने का काम किया है, जहां अब तक डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू नहीं हो सकी है. साथ ही इस नई UPI123Pay सर्विस ने लोगों को उनके क्षेत्रीय भाषाओं में ट्रांजेक्शन करने का मौका दिया है. इस सेवा के शुरु हो जाने के बाद अब एक बिना पढ़ा लिखा शख्स भी इस UPI123Pay सर्विस के जरिए आसानी से UPI पेमेंट कर सकते हैं.
ToneTag ने बताया कि कंपनी पहले ही फीचर फोन यूजर्स के लिए वॉयससे UPI पेमेंट सर्विस शुरु कर चुकी है. हिन्दी के साथ ही यह डिजिटल पेमेंट सर्विस तमिल, तेलगु, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली भाषाओं में भी दी जा रही है. जल्द ही ये सर्विस गुजराती, मराठी और पंजाबी में भी शुरु की जाएगी. NSDL पेमेंट बैंक और NPCI के साथ मिलकर काम कर रही ToneTag मौजूदा समय में 40 करोड़ फीचर फोन यूजर्स को VoiceSe UPI पेमेंट सर्विस देने का काम रही है. बड़ी संख्या में लोग अपने क्षेत्रीय भाषा में VoiceSe UPI पेमेंट सर्विस के जरिए लेनदेन कर रहे हैं.
Shardiya Navratri 2022 : 26 सितंबर से शारदीय नवरात्र हो रहा है शुरू, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
हिंदी में बोलकर ऐसे कर सकते हैं UPI पेमेंट
VoiceSE UPI पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए फीचर फोन यूजर्स को आईवीआरएस नंबर 6366 200 200 पर कॉल करना होता है. फिर इसके बाद अपनी भाषा का चुनाव करना है. अब वित्तीय लेनदेन के क्रम में आगे बढ़ने के लिए यूजर्स को अपने फीचर फोन पर सुनाई दे रही गाइडलाइन को फॉलो करना होगा और जरुरत के हिसाब से अपनी सहमति देनी होगी. इसके माध्यम से फंड ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है, लेकिन यूजर्स अपने यूटिलिटी बिल, रिचार्ज, बैलेंस की जानकारी अपनी भाषा में बोलकर ले सकते हैं.