/financial-express-hindi/media/post_banners/omUsGm10mdiQ0mitvKBP.jpg)
Redmi Go की पहली सेल 22 मार्च को आई थी.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/lleZ4YURMm7UdUOQhEQo.jpg)
शाओमी का Redmi Go स्मार्टफोन आज 28 मार्च को एक बार फिर भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसकी सेल दोपहर 2 बजे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com, फ्लिपकार्ट और Mi होम स्टोर पर आएगी.
यह रेडमी गो बजट स्मार्टफोन की भारत में चौथी फ्लैश सेल है. इसकी पहली सेल 22 मार्च को आई थी. रेडमी गो की भारत में कीमत 4499 रुपये है. इस दाम में आपको 1 GB रैम/ 8 GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा.
,
Swagat hai aapka #AapkiNayiDuniya mein. Switch to a smart world of smartphones with #RedmiGo. Sale at 2 PM today on https://t.co/cwYEXeds6Y, Mi Home and @Flipkart. pic.twitter.com/3Qyyd2sIUR
— Redmi India (@RedmiIndia) March 27, 2019
ऑफर्स
रेडमी गो के साथ जियो की तरफ से 2,200 रुपये तक का Jio कैशबैक और 100 जीबी तक फ्री डेटा मिलेगा. रेडमी गो पर जियो की इस पेशकश का फायदा लेने के लिए जियो यूजर्स को 198 या 299 रुपये के रिचार्ज प्लान से रिचार्ज करना होगा. उसके बाद जियो 50 रुपये के 44 डिस्काउंट वाउचर्स 100 जीबी डाटा के साथ यूजर्र के आकउंट में क्रेडिट कर देगी. इन वाउचर्स को आगे चलकर मंथली रिचार्ज पर भुनाया जा सकेगा.
फ्लिपकार्ट पर यदि एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो 5 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा और एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर अतिरिक्त 5 फीसदी की छूट मिलेगी.
Jio Vs airtel Vs Vodafone Vs Idea: इन प्रीपेड प्लान्स से ले सकते हैं IPL का भरपूर मजा
Redmi Go के फीचर्स व स्पेसिफिकेशंस
- 3,000 mAh बैटरी
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425, क्वाड कोर प्रोसेसर
- 12.7 सेमी HD डिस्प्ले, 1280x720 रिजॉल्यूशन
- एंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन
- 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा, ƒ/2.0 अपर्चर
- 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, ƒ/2.2 अपर्चर