/financial-express-hindi/media/post_banners/IOiXh2KbZGPbaoZhWYo1.jpg)
यह 5G स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के आने वाले फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन मोबाइल प्लेटफॉर्म पर चलेगा. (Reuters)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/GGLOAsZvMyA2scMVN0qc.jpg)
अमेरिकी टेलिकॉम कंपनी वेरिजन और सैमसंग एकसाथ मिलकर पहला कमर्शियल 5G स्मार्टफोन 2019 की पहली छमाही में लॉन्च करेंगे. 5G स्मार्टफोन फिलहाल अमेरिकी बाजार में उतारा जाएगा. दोनों कंपनियां इस हफ्ते माउई, हवाई में होने वाली सालाना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन टेक्नोलॉजी समिट में 5जी स्मार्टफोन का कॉन्सेप्ट प्रूफ पेश कर सकती है. यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के आने वाले फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन मोबाइल प्लेटफॉर्म पर चलेगा, जिसमें Snapdragon X50 5G NR मॉडेम और एंटीना मॉड्यूल्स होगा.
5G मोबाइल कनेक्टिविटी के नए दौर में ले जाएगा
वेरिजन के वाइस प्रेसिडेंट, वायरलेस डिवाइस एंड प्रोडक्ट मार्केटिंग, ब्रैन हिग्गिंस का कहना है, ''5G मोबाइल कनेक्टिविटी के नए दौर में ले जाएगा. इससे लोगों को डाटा कनेक्ट करने का ऐसा अनुभव मिलेगा, जिसके बारे में कभी सोचा नहीं गया था.'' उन्होंने कहा, ''सैमसंग और वेरिजन दोनों एक साथ मिलकर कई शहरों में कंज्यूमर्स के लिए 5जी कॉमर्शियल सर्विसेस शुरू की, जिसका काफी फायदा हुआ. अब हम मिलकर 5जी स्मार्टफोन ला रहे हैं.''
ये भी पढ़ें..Samsung के बाद अब Microsoft कर रही फोल्डेबल स्मार्टफोन लाने की तैयारी
पलक झपकते डाउनलोड
5जी मोबिलिटी सर्विस काफी अधिक बैंडविड्थ, बेहतर, भरोसेमंद और फास्ट कनेक्टिविटी उपलबध कराएगी. जब यह पूरी तरह लागू हो जाएगा तो इसमें कंज्यूमर को मौजूदा 4G LTE नेटवर्क से कई गुना तेज डाउनलोन स्पीड मिलेगी. स्पीड इतनी फास्ट होगी कि पलक झपकते ही कंज्यूमर डाउनलोड कर सकेगा.
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स अमेरिका के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जस्टिन डेनिसन, मोबाइल प्रोडक्ट स्ट्रैटजी एंड मार्केटिंग, का कहना है कि हम वेरिजन और क्वॉलकॉम टेक्नोलॉजीज के साथ मिलकर एक ऐसा स्मार्टफोन ला रहे हैं, जो लोगों के काम करने और जीने का तरीका बदल देगा.
सैमसंग 2019 के शुरू में दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन कॉमर्शियल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. सैमसंग ने 2018 की शुरुआत में वेरिजन के साथ अपने 5जी होम आॅफर के लिए वेरिजन के साथ भागीदारी की थी.