scorecardresearch

Vi ने लॉन्च किए दो नए डेटा पैक, 24 रुपये के रिचार्ज पर इतने देर तक मिलेगा अनलिमिटेड डेटा!

Vi new data pack: बढ़ते डेटा के खपत को देखते हुए Vi ने दो नए पैक लॉन्च किए हैं.

Vi new data pack: बढ़ते डेटा के खपत को देखते हुए Vi ने दो नए पैक लॉन्च किए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Vodafone-idea-

Vi new data pack: यह खबर Vi द्वारा पूरे भारत में 5जी नेटवर्क शुरू करने की तैयारी के बीच आया है. (FILE)

Vi new data pack: स्मार्टफोन लगभग सभी के हाथों में है और लोग अक्सर अपने मोबाइल पर स्ट्रीमिंग करते और रील्स देखते पाए जा सकते हैं. ऐसे में डेटा का यूज भी लगातार बढ़ता जा रहा है और इसी को ध्यान में रखते हुए वीआई Vi ने एक नए पैक की घोषणा की है. Vi ने दो स्पेशल पैक लॉन्च किए हैं, जिन्हें 'सुपर ऑवर' और 'सुपर डे' नाम दिया गया है. ये डेटा पैक ग्राहकों के लिए Vi मोबाइल ऐप, वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए उपलब्ध हैं.

क्या है इस पैक में?

वीआई सुपर आवर ऑफर का प्राइस 24 रुपये हैं. इस पैक को रिचार्ज करने पर आपको 60 मिनट के लिए असीमित डेटा यूज करने का मौका मिलता है. दूसरी ओर, वीआई 'सुपर डे' 6GB डेटा प्रदान करता है, जो कि नाम से पता चलता है कि 24 घंटे के लिए वैध है. इस डेटा सैशे की कीमत 49 रुपये है. 24 रुपये और 49 रुपये के डेटा पाउच कोई वॉयस या एसएमएस लाभ नहीं देते हैं क्योंकि वे केवल डेटा-ओनली रिचार्ज प्लान हैं.

Advertisment

Also Read: Maharashtra: अजित पवार ने 30 जून को चुनाव आयोग को लिखी थी चिट्ठी, ‘असली’ NCP होने का किया था दावा : सूत्र

कंपनी का क्या है कहना?

कंपनी ने एक बयान में कहा है, "ये पाउच पैक विशेष रूप से युवाओं और युवा वयस्कों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं जिन्हें भारी डेटा की आवश्यकता होती है. इसके साथ, वीआई प्रीपेड यूजर्स डेटा खत्म होने की चिंता किए बिना फिल्में देखने, वीडियो स्ट्रीमिंग करने, संगीत सुनने, गेम खेलने, सर्फिंग, चैटिंग, काम करने या अध्ययन करने का भी आनंद ले सकते हैं. वीआई ग्राहक इन पैक्स का उपयोग वीआई गेम्स खेलने, वीआई मूवीज और टीवी पर नवीनतम फिल्मों और वीडियो का आनंद लेने या वीआई ऐप के वीआई म्यूजिक पर अपने पसंदीदा गाने सुनने के लिए भी कर सकते हैं." यह खबर वोडाफोन आइडिया द्वारा पूरे भारत में 5जी नेटवर्क शुरू करने की तैयारी के बीच आया है.

Vodafone Idea Vodafone