scorecardresearch

Vi के इन रिचार्ज प्लान्स में मिलेगा Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन, जानें डिटेल

Vi ने एलान किया कि 401 रुपये और उससे ज्यादा के प्लान वाले ग्राहकों को साथ में 1 साल के लिए डिजनी प्लस होटस्टार का एक्सेस मिलेगा.

Vi ने एलान किया कि 401 रुपये और उससे ज्यादा के प्लान वाले ग्राहकों को साथ में 1 साल के लिए डिजनी प्लस होटस्टार का एक्सेस मिलेगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
VI recharge plans will offer Disney+ Hotstar VIP subscription know details

VI ने एलान किया कि 401 रुपये और उससे ज्यादा के प्लान वाले ग्राहकों को साथ में 1 साल के लिए डिजनी प्लस होटस्टार का एक्सेस मिलेगा.

वोडाफोन आइडिया (Vi) ने बुधवार को एलान किया कि 401 रुपये और उससे ज्यादा के प्लान वाले ग्राहकों को साथ में 1 साल के लिए डिजनी प्लस होटस्टार (Disney+ Hotstar VIP) का एक्सेस मिलेगा. यह सुविधा 401 रुपये, 601 रुपये, 801 रुपये और 501 रुपये का रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. पोस्टपेड यूजर्स 499 रुपये या उससे ज्यादा के मासिक किराए का भुगतान करके इसका फायदा ले सकेंगे.

वोडाफोन इंडिया ने एक बयान में कहा कि VI ने कंपनी के ग्राहकों तक भारत के सबसे बड़े वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक डिजनी प्लस होटस्टार के साथ हाई-क्वालिटी एंटरटेनमेंट और एक साल का क्रिकेट लाने के लिए समझौता किया है. कंपनी ने आगे कहा कि साथ आने का लक्ष्य भारतीयों को बेस्ट वीडियो कंटेंट उपलब्ध कराना है जो मनोरंजन से लेकर क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय कैटेगरी में होगा.

Advertisment

VI पहले से ही चुनिंदा ग्राहकों को अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स आदि का एक्सेस ऑफर कर रहा है. डिजनी प्लस होटस्टार EVP प्राभ सिमरन सिंह ने बयान में कहा कि इस साल क्रिकेट एक्शन के साथ हाई क्वालिटी, असरदार कहानियां, जो डिजनी प्लस होटस्टार ऑफर करती हैं, वे पूरे साल Vi के बड़े कस्टमर बेस का मनोरंजन करके वे खुश हैं.

Paytm ने लॉन्च किया साउंडबॉक्स 2.0 और स्मार्ट पीओएस, कारोबारियों को डिजिटल भुगतान लेने में होगी आसानी

प्लान्स में क्या मिलता है?

401 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस, 3GB डेटा प्रति दिन मिलता है. 501 रुपये के रिचार्ज प्लान में 56 दिनों के लिए 75GB डेटा मिलेगा. 601 रुपये के प्लान में व्यक्ति को अनलिमिटेड कॉल के साथ 100 एसएमएस प्रति दिन, 3GB डेटा प्रति दिन और 56 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. Vi 32GB डेटा एक्स्ट्रा भी दे रही है, जिससे कुल डेटा 200GB हो जाता है. जो सब्सक्राइबर्स 801 रुपये का रिचार्ज करेंगे, उन्हें अनलिमिटेड कॉल के साथ 100 एसएमएस प्रति दिन, 3GB डेटा और 84 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इसमें 48GB डेटा अतिरिक्त मिलेगा, जिससे कुल डेटा 300GB होगा.

Vodafone India