/financial-express-hindi/media/post_banners/rSS5DIUec6sSO4m6vXkW.jpg)
500 रुपये से कम के प्रीपेड प्लान्स में टेलिकॉम कंपनियों के बीच एक नया मुकाबला शुरू होने जा रहा है. वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने 449 रुपये के प्लान में बदलाव किया है.
Vi vs Jio vs Airtel: 500 रुपये से कम के प्रीपेड प्लान्स में टेलिकॉम कंपनियों के बीच एक नया मुकाबला शुरू होने जा रहा है. वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने 449 रुपये के प्लान में बदलाव किया है. अब इसमें पहले के मुकाबले दोगुना डेटा मिलेगा. यह उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) द्वारा 500 रुपये के प्लान्स में मिलने वाले डेटा की तुलना में भी दोगुना है. यूजर्स को अब Vi के 449 रुपये के प्लान में रोजाना 4GB का डेटा मिलेगा. वहीं, जियो के 444 रुपये के प्लान और एयरटेल के 449 रुपये वाले प्लान में 2GB डेटा प्रति दिन का बेनिफिट मिलता है.
Vi के 449 रुपये के प्लान में रोजाना 4GB डेटा के अलावा Zee5 प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन, रात में 12 बजे से सुबह 6 बजे तक मुफ्त डेटा का फायदा भी मिलता है. इसके साथ प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और रोजाना 100 एसएमएस का बेनेफिट भी शामिल है. इसके अलावा कंपनी वीकेंड डेटा रोल ऑवर की सुविधा और Vi मूवीज और टीवी ऐप का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है.
Vi ₹449 प्लान vs जियो ₹444 प्लान
रिलायंस जियो के 444 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस प्रति दिन का फायदा मिलता है. इस प्लान में प्रति दिन 2GB डेटा भी मिलेगा, जिसका मतलब है कि कुल 112GB डेटा. इसके साथ आपको जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
HP ने भारत में लॉन्च किए दो नए लैपटॉप; कीमत करीब 1 लाख रुपये से शुरू, जानें स्पेसिफिकेशन्स
Vi ₹449 प्लान vs एयरटेल ₹449 प्लान
एयरटेल के पास 449 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान है, जो जियो के समान बेनेफिट्स देता है. इसमें रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस प्रति दिन का फायदा मिलता है. इसके साथ ग्राहकों को अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन, Airtel XStream और Wynk Music का भी फ्री एक्सेस मिलेगा. प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है.