scorecardresearch

5G स्पीड ट्रायल में Voda-Idea का दावा, 5.92 GB प्रति सेकंड की मिली रफ्तार, पलक झपकते डाउनलोड होंगे वीडियो

5G Speed: वोडा-आइडिया और एरिक्सन ने 5जी ट्रायल में 5.92 जीबी प्रति सेकंड की डाउनलोड स्पीड का दावा किया है.

5G Speed: वोडा-आइडिया और एरिक्सन ने 5जी ट्रायल में 5.92 जीबी प्रति सेकंड की डाउनलोड स्पीड का दावा किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
VIL voda idea records top download speed in Pune 5G trials

आने वाला समय 5जी का है. ऐसे में 5.92 Gbps की डाउनलोड स्पीड हासिल करना बहुत बड़ी उपलब्धि है.

5G Speed: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) और एरिक्सन (Ericsson) ने 5जी ट्रायल में एक नया टेक्नोलॉजी माइलस्टोन छूने का दावा किया है. ट्रायल में वोडा-आइडिया और एरिक्सन ने 5.92 जीबी प्रति सेकंड की दर की अधिकतम डाउनलोड स्पीड हासिल करने का एलान किया है. यह डाउनलोड स्पीड हासिल करना कितना बड़ा माइलस्टोन है, इसे ऐसे समझ सकते हैं कि इस रफ्तार पर 1 जीबी के 10 वीडियो 15 सेकंड से भी कम समय में डाउनलोड हो जाएंगे. वोडा-आइडिया ने स्पीड के इस नए माइलस्टोन को एक सिंगल टेस्ट डिवाइस पर हासिल किया है और यह 5जी ट्रायल महाराष्ट्र के पुणे में हुआ.

Twitter डील अभी होल्ड पर, मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी

इससे पहले ट्रॉयल में 4 Gbps की स्पीड

वोडा-आइडिया ने इससे पहले भी पुणे में 5G ट्रायल किया था जिसमें 4 Gbps से अधिक की स्पीड हासिल हुई थी. अब नए ट्रायल में 5.92 Gbps की डाउनलोड स्पीड को हासिल करने में टेलीकॉम कंपनी ने कामयाबी पायी है. यह टेस्ट सरकार द्वारा ट्रायल के लिए आवंटित 5जी स्पेक्ट्रम में हुआ.

Advertisment

Gautam Adani Net Worth: टूटते बाजार में गौतम अडानी ने खूब कमाई दौलत, टॉप 10 अरबपतियों में इस साल सबसे तेज बढ़ी नेटवर्थ

आने वाला दौर 5G का है

आने वाला समय 5G का है. ऐसे में 5.92 Gbps की डाउनलोड स्पीड हासिल करना बहुं त बड़ी उपलब्धि है. इस पर वोडा-आइडिया के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सीटीओ) जगबीर सिंह ने कहा कि मीडिया और वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेज का इस्तेमाल बढ़ रहा है. ऐसे में 5जी ट्रायल में हासिल की गई 5जी स्पीड के जरिए ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक तेज रफ्तार इंटरनेट सुविधा मुहैया कराने में काफी मदद मिलेगी.

Vodafone Idea