scorecardresearch

Vivo V9 Pro लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Vivo V9 Pro डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660एआईई प्रोसेसर लगा है, जिसके साथ 3260 mAh की बैटरी लगी है.

Vivo V9 Pro डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660एआईई प्रोसेसर लगा है, जिसके साथ 3260 mAh की बैटरी लगी है.

author-image
IANS
New Update
Vivo V9 Pro, Vivo V9 Pro price, vivo v9 pro features, vivo v9 pro specifications, vivo v9 pro camera, vivo v9 pro, tech news in hindi

Vivo V9 Pro डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660एआईई प्रोसेसर लगा है, जिसके साथ 3260 mAh की बैटरी लगी है. (IE)

Vivo V9 Pro, Vivo V9 Pro price, vivo v9 pro features, vivo v9 pro specifications, vivo v9 pro camera, vivo v9 pro, tech news in hindi Vivo V9 Pro डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660एआईई प्रोसेसर लगा है, जिसके साथ 3260 mAh की बैटरी लगी है. (IE)

चीनी हैंडसेट निर्माता Vivo ने बुधवार को अपने लोकप्रिय वी सीरीज का विस्तार करते हुए V9 Pro स्मार्टफोन 19,990 रुपये में भारतीय बाजार में लॉन्च किया. यह डिवाइस अगले महीने अमेजन इंडिया के 'ग्रेट इंडिया फेस्टिवल' के दौरान 17,990 रुपये में उपलब्ध होगा.

Advertisment

Vivo India के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी जेरोम चेन ने एक बयान में कहा, "Vivo V9 Pro के साथ हमें उम्मीद है कि हम एक आलराउंडर, शक्तिशाली प्रदर्शन करने वाला स्मार्टफोन मुहैया करा पाएंगे, जो किफायती होने के साथ ही भरोसेमंद भी है." इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660एआईई प्रोसेसर लगा है, जिसके साथ 3260 mAh की बैटरी लगी है.

इस फोन में कंपनी का ट्रेडमार्क युक्त 'फनटच 4.0' ओएस है, जो एंड्रायड 8.1 ओरियो पर आधारित है. इस फोन में 6GB रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है तथा पिछले कैमरों में 13 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है. Vivo V9 Pro में 6.3 इंच का एफएचडीप्लस फुलव्यू डिस्प्ले हैं, जिसका एस्पैक्ट रेशियो 19:9 है.