scorecardresearch

Vivo का लेटेस्ट फोन जल्द होगा लॉन्च, चेक करें बैटरी, चार्जिंग सपोर्ट और बाकी स्पेसिफिकेशन

Vivo का बजट फ्रेंडली फोन Vivo Y16 4G अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है.

Vivo का बजट फ्रेंडली फोन Vivo Y16 4G अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Vivo का लेटेस्ट फोन जल्द होगा लॉन्च, चेक करें बैटरी, चार्जिंग सपोर्ट और बाकी स्पेसिफिकेशन

5000 mAh बैटरी वाले Vivo Y16 4G फोन में 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है.

चीन की मोबाइल बनानी वाली कंपनी वीवो (Vivo) भारत में जल्द ही अपनी Y सीरीज का एक नया स्मार्टफोन Vivo Y16 4G लॉन्च कर सकती है. कंपनी इस नए 4G फोन से हांगकांग में पहले ही पर्दा उठा चुकी है. 5000 mAh बैटरी वाले फोन में 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. कंपनी इस फोन को दो रंगों में पेश करेगी. भारत में यह फोन इस साल अक्टूबर में रिलीज होने की उम्मीद है. उम्मीद की जा रही है कि भारत में इस फोन की कीमत 14,999 रुपये से शुरू हो सकती है.

Vivo Y16 4G फोन का स्पेसिफिकेशन और फीचर

फोन का डिस्प्ले  6.51-inch लंबा, रिज़ल्यूशन 720 पिक्सेल, टाइप IPS LCD के साथ रिफ्रेश रेट 60Hz बताया जा रहा है. स्क्रीन को बड़ा व अनोखा लुक देने और बिल्कुल किसी बुलबुले की तरह कैमरे के हिस्से को अलग दिखाने के लिए फोन में ट्रेंडी वाटरड्रॉप नॉच टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisment

RIL AGM में मुकेश अंबानी का बड़ा एलान, अक्टूबर में लॉन्च होगा JioAirFibre, बिना केबल मिलेगा अल्ट्रा-हाई-स्पीड 5G कनेक्शन

Vivo Y16 4G फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप के लिए दो बड़े कटआउट दिए गए हैं जिसमें 13 MP का प्राइमरी कैमरा और 2 MP का सेकंडरी कैमरा सेंसर लगा है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है. Vivo Y16 4G फोन Vivo के अन्य सीरीज Y35 से काफी मिलती जुलती है.

बेहतरीन परफार्मेंस के लिए फोन में MediaTek Helio P35 चिपसेट प्रोसेसर लगा है. 4 GB RAM वाले इस फोन की स्टोरेज कैपेसिटी 128 GB है. माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से Vivo Y16 4G की स्टोरेज क्षमता और भी बढ़ाई जा सकती है. इसमें RAM 2.0 का भी सपोर्ट है जिससे 1 GB एडिशनल RAM बढ़ाई जा सकती है.

Best 5G Budget Smartphone: ये हैं बेस्ट बजट 5G स्मार्टफोन, कीमत 15 हज़ार से कम लेकिन खूबियों में किसी से कम नहीं

लगभग 183g वजन वाले इस फोन का फ्रेम पॉलिकार्बोनेट से बना है. बाजार में Vivo Y16 4G फोन के दो वैरिएंट उपलब्ध हैं- Drizzling Gold और Stellar Black. नया बजट Vivo Y16 4G फोन Android 12 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम Funtouch OS 12 पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, USB Type C पोर्ट, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.0 और GPS सपोर्ट है.

Vivo Smartphones