/financial-express-hindi/media/post_banners/TW9bXTMe7dxHFWCM6W9A.jpg)
Vivo T2x, T2 5G Launched: दोनों नए हैंडसेट- Vivo T2 और Vivo T2x में 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है.
Vivo T2x, T2 5G Launched in India Starting at Rs 12999: वीवो (Vivo) ने भारतीय बाजार में बजट रेंज के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए. दोनों नए हैंडसेट- Vivo T2 और Vivo T2x में 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है. वीवो के ये दोनों लेटेस्ट फोन एंड्रायड 13 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कंपनी के ये नए फोन दो वैरिएंट- 6GB/128GB और 8GB/128GB में उपलब्ध है. Vivo T2x फोन को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा जबकि Vivo T2 फोन की कीमत 18,999 रुपये से शुरू है. अगले सप्ताह से भारत में इस नए फोन की बिक्री शुरू होगी.
Vivo T2 फोन में है ये फीचर
Vivo T2 फोन एंड्रायड 13 आधारित Funtouch OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस नए फोन की डिस्प्ले साइज 6.3 इंच है. AMOLED डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सेंपलिंग रेट 360Hz है. बेहतर परफार्मेंस के लिए वीवो के इस लेटेस्ट फोन में Snapdragon 695 चिपसेट दिया गया है. फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो फोन के बैक साइड में 64MP का प्राइमरी कैमरा लगा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के डिस्प्ले साइड में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. लंबे समय फोन को इस्तेमाल किया जा सके उसके लिए 4,500mAh की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. बताया जा रहा है कि इस चार्जर की मदद से 25 मिनट में 50 फीसदी बैटरी चार्ज की जा सकेगी. नए हैंडसेट का वजन 172g है.
Vivo T2x फोन में है ये फीचर
Vivo T2 की तरह Vivo T2x फोन भी एंड्रायड 13 आधारित Funtouch OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन की डिस्प्ले साइज Vivo T2 से अलग है. लेटेस्ट Vivo T2x हैंडसेट की डिस्प्ले साइज 6.58 इंच है. फोन का परफार्मेंस बेहतर हो उसके लिए इसमें MediaTek Dimensity 6020 SoC चिपसेट दिया गया है. फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो T2x में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 2 MP का सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में 128GB स्टोरेज कैपिसिटी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज कैपिसिटी को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. वीवो के इस नए फोन में 5,000mAh की बैटरी लगी है. इस बैटरी का चार्ज करने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. नए फोन का वजन 184g है.