scorecardresearch

Vivo T4 Ultra फोन की सेल शुरू, चुनिंदा कार्ड पर 3000 रुपये का डिस्काउंट

Vivo T4 Ultra 5G फोन की सेल आज से शुरू हो चुकी है. ग्राहक वीवो स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से खरीद से सकते हैं. चुनिंदा कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर ग्राहक 3000 रुपये की बचत कर सकते हैें.

Vivo T4 Ultra 5G फोन की सेल आज से शुरू हो चुकी है. ग्राहक वीवो स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से खरीद से सकते हैं. चुनिंदा कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर ग्राहक 3000 रुपये की बचत कर सकते हैें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
vivo T4 Ultra 5G

ग्राहकों के लिए Vivo T4 Ultra 5G फोन तीन स्टोरेज और दो कलर विकल्प है. (Image : Vivo)

वीवो (Vivo) का नया प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo T4 Ultra 5G आज से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है. यह नया डिवाइस पिछली साल की Vivo T3 Ultra का अपग्रेडेड वर्जन है और इसमें कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे Samsung, OnePlus और Xiaomi जैसे ब्रांड्स के फ्लैगशिप फोनों के मुकाबले में लाकर खड़ा करते हैं. फोन में 12GB RAM और 100x Super Zoom जैसे फीचर्स शामिल हैं, जो इसे अपने सेगमेंट में खास बनाते हैं. इसे फ्लिपकार्ट (Flipkart) और वीवो की आधिकारिक ई-स्टोर और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को यह हैंडसेट 3,000 तक की छूट के साथ भी मिल रहा है.

चुनिंदा कार्ड पर 3000 रुपये का डिस्काउंट

ग्राहकों के पास Vivo T4 Ultra 5G फोन पर बचत करने का भी मौका है. वे Vivo के ई-स्टोर पर HDFC, SBI और Axis बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए स्मार्टफोन खरीदकर 3000 रुपये का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं. यह ऑफर केवल एक ही ट्रांजैक्शन पर लागू होगा और इसके लिए न्यूनतम नेट कार्ट वैल्यू 10,000 रुपये होनी चाहिए. ध्यान देने वाली बात यह है कि T4 Ultra पर ये बैंक सिर्फ आज यानी 18 जून 2025 तक के लिए ही हैं. वीवो की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नो कॉस्ट EMI के मामले में यह छूट सिर्फ 3 महीने की अवधि पर वैलिड है. यह ऑफर कॉर्पोरेट या कमर्शियल कार्ड्स और PhonePe जैसी थर्ड-पार्टी पेमेंट से किए गए ट्रांजैक्शन पर लागू नहीं होगा.

Advertisment

Vivo T4 Ultra 5G की शॉपिंग फ्लिपकार्ट से करने पर ग्राहकों को स्पेशल प्राइस के तहत 3000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है, जो कैशबैक या कूपन के रूप में पहले से ही प्रोडक्ट की कीमत में शामिल है. यह ऑफर सीमित स्टॉक या ऑफर की समाप्ति तक ही मान्य है.

Vivo T4 Ultra 5G : कीमत, वेरिएंट और कलर विकल्प

ग्राहकों के लिए Vivo T4 Ultra 5G फोन तीन स्टोरेज और दो कलर विकल्प - ग्रे (Meteor Grey) और गोल्ड (Phoenix Gold) में उपलब्ध है. वेरिएंट के हिसाब से कीमत देखें तो 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये, 12GB RAM + 256GB विकल्प की कीमत 39,999 रुपये और 12GB RAM + 512GB की 41,999 रुपये है. इसमें 6.67-इंच की 1.5K क्वॉड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. डिस्प्ले के ब्राइटनेस को 5000 निट्स तक घटाया बढ़ाया जा सकता है. बेहतर परफार्मेंस के लिए फोन MediaTek Dimensity 9300+ चिप दिया गया है. फोन Android 15 बेस्ड FuntouchOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर का करता है. इसमें Google Gemini AI आधारित फीचर्स जैसे Circle to Search और AI Translate भी दिए गए हैं.

फोन 7.45mm स्लीक है, और यह IP64 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है. बैटरी की बात करें तो इसमें 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W Turbo Fast Charging को सपोर्ट करती है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP OIS मेन कैमरा, 50MP पेरिस्कोपिक टेलीफोटो लेंस (100x ज़ूम) और 8MP वाइड एंगल कैमरा शामिल है. फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो वीडियो कॉलिंग और फोटो दोनों के लिए शानदार है. Vivo T4 Ultra 5G उन यूज़र्स के लिए एक दमदार विकल्प बनकर आया है जो स्टाइल, परफॉर्मेंस और कैमरा क्वालिटी को एक साथ तलाशते हैं.

Vivo