/financial-express-hindi/media/post_banners/jzIJIdcXYC1OexW4IqT4.jpg)
वीवो (Vivo) ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन V19 को लॉन्च किया है.
वीवो (Vivo) ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन V19 को लॉन्च किया है.वीवो (Vivo) ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन V19 को लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है- बेस मॉडल में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जबकि दूसरे मॉडल में 8GB रैम के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इस फोन की शुरुआती कीमत 27,990 रुपये रखी गई है. इस फोन की खासियत इसका कैमरा सेटअप है. फोन में डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप मौजूद है.
कीमत
Vivo V19 की भारतीय बाजार में कीमत 27,990 रुपये इसके 8GB रैम और 128GB वेरिएंट के लिए है. फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 31,990 रुपये है. फोन की बिक्री 15 मई को कंपनी के ई-स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट, दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइट और पार्टनर ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए होगी. लॉन्च ऑफर्स में HDFC और ICICI क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी का कैशबैक मिल रहा है. इसके साथ फोन पर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर, 12 महीने तक का नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और 40,000 रुपये के जियो बेनेफिट्स शामिल हैं.
स्पेसिफिकेशन्स
यह एक डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है. फोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED होल पंच डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. फोन में स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर है. 8GB रैम के साथ 256GB तक का स्टोरेज दिया गया है.
Vivo V19 में 4,500mAh की बैटरी 33W फ्लैश चार्ज 2.0 सपोर्ट के साथ मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में ब्लूटूथ v5.0, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस, OTG, 2.4GHz और 5GHz डुअल बैंड वाईफाई मौजूद है. इसके अलावा स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कई दूसरे सेंसर मौजूद हैं जिनमें प्रोग्जिमिटी सेंसर शामिल है.
Realme Narzo 10 और Narzo 10A भारत में लॉन्च, 12000 रु से कम है कीमत; जानें फीचर्स
कैमरा
Vivo V19 में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इस सेटअप में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा f/1.79 अपर्चर के साथ दिया गया है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे f/2.4 अपर्चर के साथ दिए गए हैं.
सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 32 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us