/financial-express-hindi/media/post_banners/rvcjzIePTnrAXvdHjXoD.jpg)
वीवो ने आज भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन- Vivo V20 Pro 5G लॉन्च किया है.
Vivo V20 Pro 5G launched in india: वीवो ने आज भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन- Vivo V20 Pro 5G लॉन्च किया है. सीरीज के दो फोन Vivo V20 और Vivo V20 SE पहले ही लॉन्च हो चुके हैं. फोन के मुख्य फीचर्स में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 765G SoC प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप सामिल है. फोन में दो सेल्फी कैमरे दिए गए हैं, जिसमें एक 44 मेगापिक्सल का है.
कीमत
Vivo V20 Pro 5G की भारत में कीमत 29,990 रुपये इसके एकमात्र 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए है. यह फोन अमेजन, फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर, पेटीएम मॉल, टाटा क्लिक और बजाज फिन्सर्व ईएमआई स्टोर के जरिए उपलब्ध होगा.
कैमरा
Vivo V20 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/1.89 लेंस के साथ दिया गया है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर f/2.2 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का सेंसर f/2.4 लेंस के साथ है. फोन में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 44 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/2.0 लेंस के साथ और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर f/2.28 लेंस के साथ दिया गया है.
PUBG के भारतीय अल्टरनेटिव FAU-G के लिए अब कर सकते हैं प्री-रजिस्ट्रेशन, गूगल प्ले स्टोर पर लाइव
स्पेसिफिकेशन्स
यह एक डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड FunTouch OS 11 सॉफ्टवेयर मौजूद है. स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले 1,080x2,400 पिक्सल के साथ है. फोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 765G SoC प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 8GB की रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज है.
Vivo V20 Pro 5G में 4,000mAh की बैटरी है जो 33W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ v5.1, डुअल बैंड वाईफाई, GPS/ A-GPS/ NavIC और एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है. स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. फोन 158.82x74.20x7.39mm और 170 ग्राम वजन के साथ आता है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us