scorecardresearch

Vivo V23e 5G भारत में लॉन्च, मिलेगा 44MP का सेल्फी कैमरा, जानें कीमत समेत पूरी डिटेल

Vivo V23e 5G स्मार्टफोन में 44MP का फ्रंट कैमरा और Android 12 सॉफ़्टवेयर दिया गया है.

Vivo V23e 5G स्मार्टफोन में 44MP का फ्रंट कैमरा और Android 12 सॉफ़्टवेयर दिया गया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Vivo V23e 5G with 44MP selfie camera, Android 12 launched in India: Price

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Vivo ने अपने नए मिड-रेंज फोन Vivo V23e 5G को आज 21 फरवरी को लॉन्च किया है.

Vivo V23e 5G: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Vivo ने अपने नए मिड-रेंज फोन Vivo V23e 5G को आज 21 फरवरी को लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में 44MP का फ्रंट कैमरा और Android 12 सॉफ़्टवेयर दिया गया है. भारत में Vivo V23e 5G की कीमत 25,990 रुपये तय की गई है और यह आज से ही खरीदारी के लिए उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन का बाहरी फ्रेम फ्लैट है. यह V23e स्मार्टफोन एक स्लिम और हल्का फोन है, जिसकी मोटाई केवल 7.32mm है और इसका वजन 172g है.

OnePlus Nord CE 2 5G भारत में लॉन्च, मिलेगा 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, जानें कीमत समेत तमाम जरूरी डिटेल

Vivo V23e 5G में मिलेंगे शानदार फीचर्स

Advertisment

V23e में 6.44-इंच 1080p AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है. इसमें ऑटोफोकस के साथ 44MP का सेल्फी कैमरा है. इसके अलावा, इसमें आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 810 चिप मिलती है.

इसमें वर्चुअल मेमोरी फीचर है, जिसे एक्सटेंडेड रैम 2.0 भी कहा जाता है. इस स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड 12 बेस्ड फनटच OS 12 है. फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,050mAh की बैटरी भी है. फोटोग्राफी के लिए, V23e में ट्रिपल रियर कैमरे हैं जिनमें एक 50MP मेन, 8MP अल्ट्रावाइड-एंगल और दूसरा 2MP मैक्रो कैमरा है.

Realme 9 Pro 5G और Realme 9 Pro+ 5G लॉन्च, शानदार कैमरे के साथ मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स, चेक करें डिटेल

Vivo V23e 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता

Vivo ने भारत में V23e 5G को 25,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है. यह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत है. फोन की बिक्री आज 21 फरवरी से वीवो इंडिया ई-स्टोर और वीवो पार्टनर रिटेल स्टोर पर शुरू हो रही है.

Vivo Smartphones