scorecardresearch

Vivo V25 15 सितंबर को होगा लॉन्च, V25 Pro की तरह मिलेगा कलर चेंजिंग बैकपैनल और 50MP का सेल्फी कैमरा

Vivo V25 एक 5G स्मार्टफोन है, जिसमें Android 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा.

Vivo V25 एक 5G स्मार्टफोन है, जिसमें Android 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Vivo V25 15 सितंबर को होगा लॉन्च, V25 Pro की तरह मिलेगा कलर चेंजिंग बैकपैनल और 50MP का सेल्फी कैमरा

वीवो का अपकमिंग फोन Vivo V25 भारत में आज से तीन बाद यानी 15 सितंबर को लॉन्च होगा.

Vivo V25: वीवो का अपकमिंग फोन Vivo V25 भारत में आज से तीन बाद यानी 15 सितंबर को लॉन्च होगा. इसकी जानकारी Vivo ने दी है. Vivo V25 Pro फोन के लगभग एक महीने बाद देश में V25 सीरीज का एक और फोन लॉन्च होने जा रहा है. कंपनी ने अगस्त महीने में अपना प्रीमियम फोन Vivo V25 Pro देश में लॉन्च किया था.

Vivo V25 फोन में मिलेगा ये फीचर

V25 Pro की तरह इस नए Vivo V25 फोन में भी कलर चेंजिंग डिजाइन होगा जो इसे खास बनाएगा. Vivo V25 का फ्रेम डिजाइन फ्लैट एज होगा, जबकि V25 Pro फोन में कर्व्ड फ्रेम (curved frame) है. Vivo V25 में वाटर ड्रॉप-स्टाइल नॉच (waterdrop-style notch) मिलेगा. जबकि Vivo के V25 Pro फोन में पंच होल कट ऑउट है.

Advertisment

Crorepati Stock: 1000 रु को 5 लाख बनाने वाला मल्‍टीबैगर स्‍टॉक, बुलेट बनाने वाली कंपनी पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- और मिलेगा रिटर्न

डिसप्ले की बात की जाए तो Vivo के V25 फोन का डिस्प्ले साइज़ 6.44-इंच है. इसमें 1080 पिक्सेल के रिजॉल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले दिया जा रहा है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. इस फोन में MediaTek Dimensity 900 चिपसेट का प्रॉसेसर मिलेगा. Vivo V25 फोन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज से लैस है. इसमें आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा.

फोटोग्राफी के लिहाज से देखा जाए तो इस Vivo V25 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेट होगा. फोन के पिछले हिस्से में OIS के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अट्रावाइड कैमरा और 2MP मैक्रो शूटर होगा. सेल्फी और वीडियो के लिए V25 फोन में आई ऑटोफोकस टेक (eye autofocus tech) के साथ 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जो सेल्फी लेने के शौकीन यूजर्स के लिए बड़ा अट्रैक्शन हो सकता है.

Brahmastra Opening Weekend: ब्रह्मास्त्र ने वीकेंड पर 125 करोड़ किया बिजनेस, HIT क्‍लब में आने के लिए कितनी कमाई जरूरी

फोन में 4,500mAh की बैटरी है, जिसे चार्ज करने के लिए फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. Vivo V25 Pro की तरह इस Vivo V25 में भी 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट होगा. उम्मीद है कि V25 Pro के मुकाबले Vivo V25 की कीमत थोड़ी कम होगी. भारत में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले Vivo V25 Pro वैरिएंट की कीमत 35,999 रुपये से शुरू है. जबकि 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले Vivo V25 Pro वैरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है.

Vivo Smartphones