scorecardresearch

Vivo V25 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 64MP कैमरे के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

Vivo V25 Pro के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 35,999 रुपये से शुरू होती है.

Vivo V25 Pro के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 35,999 रुपये से शुरू होती है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Vivo V25 Pro launched in India: Price, specifications

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Vivo के लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo V25 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है.

Vivo V25 Pro Launched in India: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Vivo के लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo V25 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. V25 Pro में 'कलर-चेंजिंग' ग्लास बैक डिज़ाइन दिया गया है, जिसे हमने पिछली सीरीज़ में भी देखा था. हालांकि, इस बार, V25 Pro एक 'सेलिंग ब्लू' ऑप्शन में आता है. यहां हमने Vivo V25 Pro स्मार्टफोन से जुड़ी तमाम जानकारी दी है. आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन में क्या खास है.

7th Pay Commission DA Hike Alert: सरकारी कर्मचारियों को सौगात, इन राज्यों ने 6% तक बढ़ाया महंगाई भत्ता, कितनी होगी सैलरी

Vivo V25 Pro: भारत में कीमत, बिक्री की तारीख और ऑफर

Advertisment

Vivo V25 Pro के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 35,999 रुपये से शुरू होती है. इसके साथ ही, 39,999 रुपये में 12GB रैम + 256GB स्टोरेज विकल्प भी है. Vivo V25 Pro की बिक्री भारत में 25 अगस्त से शुरू होगी और इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है.

Common Charger: लैपटॉप-मोबाइल में एक ही चार्जर करेगा काम? इंडस्ट्री के साथ बातचीत कर रही सरकार

Vivo V25 Pro: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • Vivo V25 Pro का मुख्य आकर्षण इसका डिज़ाइन है. फोन कर्व्ड फ्रंट डिस्प्ले और कलर चेंजिंग बैक के साथ आता है. डिजाइन ऑल ग्लास है, जो फोन को प्रीमियम लुक देता है. इसमें 6.53 इंच का डिस्प्ले है जो फुल एचडी+ रेजोल्यूशन का है और यह AMOLED स्क्रीन है.
  • इस स्मार्टफोन का अधिकतम रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है, और फोन एक एडेप्टिव रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है, जो इस्तेमाल के आधार पर रेट तय करता है. यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है.
  • Vivo V25 Pro स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 प्रोसेसर पर चलता है. इसका रियर कैमरा 64MP है जो 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ है. वीवो का दावा है कि वह वी सीरीज़ में भी बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी सहित कैमरे में इंप्रुवमेंट ला रहा है.
  • इसका फ्रंट कैमरा 32MP का है. वीवो वी25 प्रो में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4830mAh की बैटरी दी गई है. फोन FunTouch ओएस 12 पर बेस्ड एंड्रॉयड 12 चलाता है. यह दो सॉफ्टवेयर अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है.
Technology News Vivo Smartphones