/financial-express-hindi/media/post_banners/PAXKjuzTMrzurz5KneMW.jpg)
V सीरीज का Vivo V25 Pro स्मार्टफोन 17 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा.
Vivo V25 Pro Launch : अगर आप 35 हजार से 45 हजार रुपये के बीच स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. वीवो का लेटेस्ट स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने जा रही है, जिसकी कीमत इसी रेंज में होने का अनुमान है. V सीरीज का Vivo V25 Pro स्मार्टफोन 17 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा. कंपनी ने हाल ही में यह जानकारी दी है.
मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 प्रोसेसर से युक्त यह फोन परफार्मेंस के मामले में काफी बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है. इस प्रोसेसर को माली-जी 77 एमसी 9 जीपीयू के साथ जोड़ा जाएगा. जानकारी के मुताबिक, चीन में लॉन्च हो चुके Vivo S15 Pro फोन के रिब्रांडेड वर्जन को भारत में लॉन्च किया जाना है.
Motorola G62 5G launched : मोटोरोला का नया 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 17,999 रुपये से शुरू
यहां से खरीद सकेंगे Vivo V25 Pro
Vivo V25 Pro फोन खरीदने के लिए आपको कई ऑप्शन मिलेंगे. इस फोन को ग्राहक ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट (Flipkart) के अलावा वीवो स्टोर व नजदीकी ऑफलाइन रिटेल स्टोर से भी खरीद सकेंगे. यह फोन 17 अगस्त से भारत के ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों स्टोर्स पर उपलब्ध होने जा रहा है.
Vivo V25 Pro फोन एक डिजाइन सेंट्रिक फोन है. Vivo V25 Pro फोन का डिसप्ले कर्वड होगा और इसमें फ्लोराइट एजी ग्लास (Fluorite AG Glass) मिलेगा. Vivo के इस फोन का मॉडल नंबर V2158 है और इसका कलर-चेंजिंग बैक पैनल फीचर V23 फोन की तरह ही होगा.
Motorola का बजट स्मार्टफोन Moto G32 लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ मिलेगी 5000mAh की दमदार बैटरी
Vivo V25 Pro फोन में 8GB तक एक्सटेंडेड रैम होगी. मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 प्रोसेसर से युक्त इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (triple camera setup) होगा. ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (optical image stabilisation) सपोर्ट के साथ 64MP प्राइमरी सेंसर (primary sensor) होगा. वीवो कंपनी ने बताया है कि फोन की स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट वाली होगी.
इस फोन में 4830mAh की पावरफुल बैटरी के साथ ही 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा, जिससे इसे बेहद कम समय में चार्ज किया जा सकेगा. यह फोन दो कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा - ब्लू (Blue) और ब्लैक (Black). ब्लू कलर वैरीएंट में रंग बदलने की कैपिसिटी होगी. कीमत को लेकर कोई आधिकारिक एलान अब तक नहीं किया गया है, लेकिन अनुमान है कि भारत में इस फोन की कीमत लगभग 40 हजार रुपये से शुरू होगी.