scorecardresearch

Vivo V29 5G हुआ लॉन्च, 18 मिनट में आधा फोन चार्ज, कितनी है कीमत? चेक डिटेल

Vivo V29 5G launched: फोन केवल 18 मिनट में 1 फीसदी से 50 फीसदी तक चार्ज हो जाता है.

Vivo V29 5G launched: फोन केवल 18 मिनट में 1 फीसदी से 50 फीसदी तक चार्ज हो जाता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
80cbce25-7073-48fa-8263-9dbc1ec93ecb (1)

Vivo V29 5G launched:Vivo V29 एक शानदार डिज़ाइन के साथ आता है, जिसका मुख्य आकर्षण रियर कैमरा सेंसर के ठीक नीचे ऑरा लाइट रिंग है.

Vivo V29 5G launched: Vivo V29 5G के स्पेसिफिकेशन ब्रांड द्वारा आधिकारिक तौर पर सामने आ गए हैं. कंपनी ने फोन से यूरोप में पर्दा हटा दिया गया है और भारत में भी इसके जल्द लॉन्च होने की संभावना है. हालांकि फोन की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि हम आने वाले दिनों में भारत में Vivo V29 5G की कीमत और रिलीज़ की तारीख जानने को मिल जाएगी.

Vivo V29 5G: स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

Vivo V29 एक शानदार डिज़ाइन के साथ आता है, जिसका मुख्य आकर्षण रियर कैमरा सेंसर के ठीक नीचे ऑरा लाइट रिंग है. इसका उद्देश्य यूजर्स को कम रोशनी की स्थिति में खूबसूरत तस्वीरें उतारना है. फोन को धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग भी मिलती है. हुड के नीचे, V29 5G में एक अल्ट्रा लार्ज वीसी बायोनिक कूलिंग सिस्टम है. कैमरा डिपार्टमेंट में, Vivo V29 5G में 50MP OIS अल्ट्रा-सेंसिंग प्राइमरी कैमरा मिलता है. फ्रंट-फेसिंग तस्वीरों के लिए सेल्फी कैमरे में 50MP का सेंसर भी है. Vivo V29 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है. फोन के साथ आपको एक्स्ट्रा 8GB की एक्सटेंडेड रैम भी मिलती है. फोन का डिस्प्ले एक बड़ी 6.78 इंच की 3D कर्व्ड स्क्रीन है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K AMOLED पैनल है. Vivo V29 5G में 4,600mAh की बैटरी है जो 80W फ्लैशचार्ज को सपोर्ट करती है, जिससे फोन केवल 18 मिनट में 1 फीसदी से 50 फीसदी तक चार्ज हो जाता है.

Advertisment

Also Read: SC on Manipur Violence: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, मणिपुर में कानून-व्यवस्था और संवैधानिक मशीनरी पूरी तरह ध्वस्त, डीजीपी को किया तलब

वीवो V29 5G: कब और कहां मिलेगा यह फोन?

Vivo V29 5G की घोषणा फिलहाल यूरोप में की गई है और इसके लैटिन अमेरिका में भी जारी होने की उम्मीद है. इस महीने के अंत में Vivo V29 के भी भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है, हालांकि अभी तक कोई सटीक तारीख सामने नहीं आई है. Vivo V29 5G की कीमत का अभी एलान नहीं किया गया है लेकिन एक हालिया रिपोर्ट से पता चला है कि फोन की कीमत चेक गणराज्य में CZK 11,990 (लगभग 45,500 रुपये) से शुरू होगी.

Vivo Smartphones