scorecardresearch

Vivo V9 Pro अक्टूबर में लॉन्च होगा; 20 हजार से कम रह सकती है कीमत

Vivo ने इस महीने की शुरुआत में भारतीय बाजार में  V11 Pro लॉन्च किया था जिसकी कीमत 25,990 रुपये है.

Vivo ने इस महीने की शुरुआत में भारतीय बाजार में  V11 Pro लॉन्च किया था जिसकी कीमत 25,990 रुपये है.

author-image
IANS
एडिट
New Update
Vivo V9 Pro, Vivo V9 Pro price in india, Vivo V9 Pro features, Vivo V9 Pro specifications, Vivo V9 Pro camera, tech news in hindi

Vivo ने इस महीने की शुरुआत में भारतीय बाजार में  V11 Pro लॉन्च किया था जिसकी कीमत 25,990 रुपये है. (Representational Image: Vivo)

Vivo V9 Pro, Vivo V9 Pro price in india, Vivo V9 Pro features, Vivo V9 Pro specifications, Vivo V9 Pro camera, tech news in hindi Vivo ने इस महीने की शुरुआत में भारतीय बाजार में  V11 Pro लॉन्च किया था जिसकी कीमत 25,990 रुपये है. (Representational Image: Vivo)

चीनी हैंडसेट निर्माता Vivo अक्टूबर में V9 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है जिसमें 6GB रैम और एफएचडीप्लस डिस्प्ले होगा. इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार, "इस स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये से कम होगी और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 एआईई प्रोसेसर के साथ 6GB रैम होगा."

4,299 रुपये में घर ले आएं Vivo V11 Pro; मिल रहा है फ्री 100GB डेटा

Advertisment

Vivo के इस डिवाइस में 6.3 इंच की डिस्प्ले और इसकी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो करीब 90 फीसदी होगी. कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में भारतीय बाजार में  V11 Pro लॉन्च किया था जिसकी कीमत 25,990 रुपये है.

V11 Pro में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड हालो फुल व्यू डिस्प्ले है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 एआईई प्रोसेसर है.

क्या है eSIM और कैसे करता है काम? नए iPhone में मिलेगा आॅप्शन

V11 Pro में Vivo का कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) असिस्टेंट जोवी, गूगल लेंस और गूगल असिस्टेंट है जो यूजर्स को मैप नेविगेशन, ऑनलाइन शॉपिंग, ट्रैवल अरेंजमेंट्स, म्यूजिक, वीडियो और सोशल मीडिया में मदद करता है.