scorecardresearch

Vivo Y02 स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 8999 रुपये, Android 12, 5,000mAh बैटरी समेत मिल रहा ये फीचर

वीवो के एंट्री लेवल स्मार्टफोन Vivo Y02 की कीमत 8,999 रुपये है.

वीवो के एंट्री लेवल स्मार्टफोन Vivo Y02 की कीमत 8,999 रुपये है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
vivo-y021

वीवो ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन Vivo Y02 लॉन्च कर दिया है.

वीवो ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन Vivo Y02 लॉन्च कर दिया है. कंपनी के नए हैंडसेट की कीमत 8,999 रुपये है. फोन में 5,000mAh की बैटरी लगी है. कंपनी के इस एंट्री लेवल फोन Y02 को अट्रैक्टिव यूनिबॉडी डिजाइन दिया गया है. फोन बड़ी साइज के डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर से लैस है.

एंट्री लेवल फोन में ये है फीचर

वीवो के नए फोन की डिस्प्ले साइज 6.51 इंच है. बजट रेंज के फोन में 720 पिक्सल का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. ये डिस्प्ले वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच टेक्नोलॉजी से लैस है. फोन के डिस्प्ले में आई प्रोटेक्शन मोड का सपोर्ट है. बेहतर परफार्मेंस के लिए नए Vivo Y02 हैंडसेट में ऑक्टाकोर MediaTek प्रोसेसर दिया गया है. वीवो के इस लेटेस्ट फोन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है. माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से फोन की स्टोरेज कैपेसिटी 1TB तक बढ़ाई जा सकती है. कनेक्टिविटी के लिहाज से देखें तो फोन में डुअल SIM और 4G कनेक्टिविटी का सपोर्ट है.

Advertisment

Gujarat Election 2022 Exit Polls Live: गुजरात में एक बार फिर बीजेपी सरकार के आसार, एग्जिट पोल में ‘क्लीन स्वीप’ के संकेत

Vivo के इस नए हैंडसेट में Funtouch OS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम लगा है. फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है. Vivo Y02 स्मार्टफोन में इलेक्ट्रॉनिक कम्पास, फेस वेक, इजीशेयर और आईमैनेजर जैसे सेंस फीचर भी दिए गए हैं. यही सब फीचर इस फोन को बाकी बजट रेंज के फोन से अलग करता है. फोटोग्राफी लिहाज से देखा जाए तो वीवो के नए हैंडसेट में 8MP रियर कैमरा दिया गया है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5MP का फंट कैमरा लगा है. फोन में  5,000mAh की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 10W माइक्रो-यूएसबी चार्जिंग का सपोर्ट है.

मारुति की कारों पर 52000 रुपये तक की छूट, Dzire, Swift, Alto K10 और Wagon R पर कितना मिलेगा फायदा

कहां मिलेगा वीवो का नया फोन

Vivo Y02 फोन का वजन 186g है. फोन की मोटाई 8.49mm है. वीवो के इस फोन की डिजाइन प्लास्टिक से तैयार की गई है. फोन दो कलर ऑर्किड ब्लू (Orchid Blue) और कॉस्मिक ग्रे (Cosmic Grey) में उपलब्ध है. Vivo Y02 स्मार्टफोन वीवो इंडिया के सभी ई-स्टोर पर उपलब्ध है. साथ ही ये फोन वीवो कंपनी के पार्टनर रिटेल स्टोर से भी आसानी से मिल जाएगा.

Vivo