scorecardresearch

Vivo Y30 भारत में लॉन्च, स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी; जानें कीमत और फीचर्स

वीवो (Vivo) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y30 लॉन्च किया है.

वीवो (Vivo) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y30 लॉन्च किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Vivo Y30 launched in india with quad camera setup and 5,000mAh battery know price features specifications

वीवो (Vivo) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y30 लॉन्च किया है.

Vivo Y30 launched in india with quad camera setup and 5,000mAh battery know price features specifications वीवो (Vivo) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y30 लॉन्च किया है.

वीवो (Vivo) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y30 लॉन्च किया है. स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है और इसकी पहली सेल आज रात 8 बजे होगी. फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया है और फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स भी मौजूद हैं. Vivo Y30 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है और 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.

Vivo Y30- कीमत

Vivo Y30 की कीमत 14,990 रुपये इसके एकमात्र 4GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए है.

Advertisment

Vivo Y30- स्पेसिफिकेशन्स

यह एक डुअल सिम (नैनो+नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है. स्मार्टफोन में 6.47 इंच का एचडी प्लस LCD डिस्प्ले है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो P35 SoC प्रोसेसर मौजूद है. इसके साथ 4GB की रैम है. फोन में 128GB का इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है.

स्मार्टफोन में बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. इसके साथ फोन में 5,000mAh की बैटरी है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, FM रेडियो, यूएसबी टाइप सी और 3.5mm का हेडफोन जैक मौजूद है.

ShareChat ने लॉन्च किया शॉर्ट वीडियो ऐप Moj, यूजर्स को टिकटॉक का देगा अल्टरनेटिव

Vivo Y30- कैमरा

Vivo Y30 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/2.2 लेंस के साथ मौजूद है. इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर f/2.2 लेंस के साथ दिया गया है. कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ है. स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल का लेंस f/2.4 अपर्चर के साथ भी मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर f/2.05 अपर्चर के साथ मौजूद है. फ्रंट फेसिंग सेंसर में आर्टिफिशयल एंटीलिजेंस भी मौजूद है.

Vivo