scorecardresearch

Vivo Y36 या Oppo A78, दोनों में कौन है बेहतर? चेक करें कैमरा, बैटरी, प्राइस समेत सभी स्पेसिफिकेशन

Vivo Y36 vs Oppo A78: Vivo Y36 को भारत में 20 जून को लॉन्च किया गया था.

Vivo Y36 vs Oppo A78: Vivo Y36 को भारत में 20 जून को लॉन्च किया गया था.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
jpg

Vivo Y36 vs Oppo A78: आइये कीमत और फीचर्स की तुलना से जानते हैं कि कौन सा फोन आपके लिए बेहतर है.

Vivo Y36 vs Oppo A78: Vivo Y36 को भारत में 20 जून को लॉन्च किया गया था. Vivo Y सीरीज का 5G स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा ऑपरेटेड है और यह 8GB रैम के साथ जुड़ा है. इसमें 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर देखने को मिलता है. फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है. दूसरी ओर, Oppo A78 5G को इस साल जनवरी में भारत में लॉन्च किया गया था और यह मीडियाटेक हेलियो 700 SoC पर चलता है. स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. Oppo A78, और Vivo Y36 दोनों 5G स्मार्टफोन हैं. आइये कीमत और फीचर्स की तुलना से जानते हैं कि कौन सा फोन आपके लिए बेहतर है.

Vivo Y36 5G vs Oppo A78 5G: कीमत

Vivo Y36 5G को भारत में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ सिंगल स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया गया था. स्मार्टफोन का प्राइस 16,999 रुपये छवि और यह ब्लैक और वाइब्रेंट गोल्ड कलर में उपलब्ध है. इसी तरह, Oppo A78 5G भी एकमात्र 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 18,999 रुपये है. इसे ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ब्लू रंग विकल्पों में पेश किया गया है.

Advertisment

Also Read: Honda Shine 125 या Hero Passion Pro XTE, कौन है सबसे बेहतर, चेक करें डिजाइन, इंजन और प्राइस समेत सभी स्पेसिफिकेशन

Vivo Y36 5G vs Opportunity A78 5G: स्पेसिफिकेशन

वीवो और ओप्पो के स्मार्टफोन कई समानताओं के साथ आते हैं. Vivo Y36 और Oppo A78 में डुअल सिम (नैनो) के लिए सपोर्ट है और यह एंड्रॉयड 13-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. जहां वीवो Y36 फनटच OS 13 पर चलता है, वहीं Oppo A78 5G ColorOS 13 पर चलता है. Vivo Y36 में 6.64-इंच फुल-HD+ (1,080x2,388 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है. दूसरी ओर, ओप्पो A78 में 6.56-इंच HD+ (720x1,1612 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन है. विवो Y36 स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा ऑपरेटेड है, जबकि ओप्पो A78 में 7nm मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC मिलता है. कैमरे की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन में रियर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है. हालांकि, फ्रंट कैमरे के लिए, Oppo A78 और Vivo Y36 में क्रमशः 8-मेगापिक्सल और 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है.

Vivo Oppo