/financial-express-hindi/media/post_banners/pF1tXJmB6HNwaiRj5XHa.jpg)
वीवो ने सोमवार को भारत में Vivo Y51A का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है.
Vivo Y51A 6GB RAM variant launch: वीवो ने सोमवार को भारत में Vivo Y51A का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है. फोन का जनवरी में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन आया था. और अब थोड़ी कम कीमत में इसका नया 6GB रैम ऑप्शन उतारा गया है. फोन के मेन फीचर्स में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 662 SoC प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी शामिल है.
कीमत
Vivo Y51A के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की भारतीय बाजार में कीमत 16,990 रुपये है. इसकी बिक्री वीवो इंडिया ई-स्टोर पर शुरू हो चुकी है. फोन के कलर ऑप्शन्स 8GB मॉडल के समान हैं. बजाज फाइनेंस, IDFC फर्स्ट बैंक, HDB, होम क्रेडिट, TVS क्रेडिट और Zest से जीरो डाउन पेमेंट ऑफर है.
कैमरा
Vivo Y51A में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है. स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
भारत में ट्विटर के शिकायत अधिकारी ने छोड़ा पद, नए आईटी नियमों के तहत हुई थी नियुक्ति
स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y51A में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड Funtouch OS 11 मौजूद है. इसमें 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले 1,080x2,408 पिक्सल के साथ दिया गया है. स्मार्टफोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 662 SoC प्रोसेसर है. फोन में 8GB तक की रैम और 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोन में 5,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है. कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, GPS आदि शामिल है. इसके साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर है. फोन 163.86x75.32x8.38mm और 188 ग्राम वजन के साथ आता है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us